Hindi News

indianarrative

Zomato IPO Detail: 14 जुलाई को खुलेगा Zomato का IPO, सिर्फ 76 रुपए में खरीदें शेयर, इस तरह करें लाखों की कमाई

COURTESY- GOOGLE

फूड डिलीवरी 'जोमैटो' आपको अच्छी कमाई का मौका दे रही है। 14 जुलाई को जोमैटो आईपीओ खोलने जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये आईपीओ भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में 100 सबसे मूल्यवान लिस्ट में मौजूद कंपनियों में एक होगा। इसके ​जरिए आप बढ़िया कमाई कर सकते है। कंपनी की ओर से आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है, जो 72-76 रुपये के बीच होगा, लेकिन ध्यान रहें जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका इश्यू प्राइस 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

जोमैटो का आईपीओ एसबीआई कार्ड के बाद सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इसका साइज 9375 करोड़ रुपये है जबकि पिछले साल आए एसबीआई कार्ड के आईपीओ का साइज 10,355 करोड़ रुपये था। जोमैटो के आईपीओ में 375 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल यानी ओएफएस होगा। यहीं नहीं, 9000 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। 65 लाख शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए गए है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने आईपीओ का साइल पहले से प्लान से बढ़ाया है। पहले कंपनी का आईपीओ से 8250 करोड़ जुटाने की योजना थी।

जोमैटो के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021 की पहली तीन तिमाहियों में जोमैटो का रेवेन्यू 1,367 करोड़ रुपये था. जबकि खर्च लगभग 1,724 करोड़ रुपये था। लिहाजा उसे 684 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वित्तीय वर्ष 2020 में जोमैटो के राजस्व में 96% की वृद्धि हुई, जो FY2019 में 1,398 करोड़ रुपये और FY2020 में 2,743 करोड़ रुपये थी। जोमैटो को कम से कम 403 मिलियन ऑनलाइन ऑर्डर मिले, जिसका सकल ऑर्डर मूल्य रुपए वित्तीय वर्ष 2020 के दौरान 11,221 करोड़ था। पिछले साल, जोमैटो ने 2 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स के साथ भारत भर के लगभग 500 शहरों में डिलीवरी सेवाएं दी।

क्या है आईपीओ?

जब भी कोई कंपनी या सरकार पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ कहा जाता है। आईपीओ में पैसा लगाकर निवेशक अच्छे पैसे कमा सकते हैं। पिछले साल कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट से 31,000 करोड़ रुपये जुटाए। कुल 16 आईपीओ लॉन्च हुए, जिनमें से 15 की लॉन्चिंग दूसरी छमाही में हुई थी। 2019 के पूरे साल में 16 आईपीओ के जरिए 12,362 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। 2018 में 24 कंपनियों ने आईपीओ से 30,959 करोड़ रुपये जुटाए थे। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी घरेलू शेयर बाजार उबरने लगे हैं। इसे देखते हुए कंपनियां लगातार आईपीओ लॉन्च कर रही है।