Hindi News

indianarrative

MP Board 2021: कोरोना के बढ़ते मामले के चलते एमपी बोर्ड ने रद्द की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब इस महीने होगा एग्जाम

photo courtesy nbt

मध्य प्रदेश में लगातर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए पोस्टपोन कर दिए है। इस बात की जानकारी खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा रही है। उन्होंने कहा- छात्रों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है, इसलिए कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
 
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में लिखा- 'हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन,शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित की जाती है। ये परीक्षाएं अब जून 2021 के पहले सप्ताह से शुरु की जाएंगी और महीने के आखिरी हफ्ते तक सम्पन्न कराई जायेंगी।'

 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही वर्चुअल मिटिंग में परीक्षाएं स्थगित करने के संकेत दिए गए थे। सीएम ने स्कूल शिक्षा मंत्री से चर्चा के दौरान कहा था कि परीक्षाएं 30 मई के बाद आयोजित की जाएंगी। जल्द ही नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिस पर अब स्कूल शिक्षा विभाग ने भी मुहर लगा दी है।  बोर्ड 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर चुका है।