धीरे-धीरे अपने अंतिम छोर पर पहुंच रहे साल 2020 को लेकर दुनिया भर के अनुभव बहुत कड़वे रहे हैं। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाला साल 2021 इससे भी ज्यादा कड़वे अनुभव लेकर आएगा। दुनिया में प्रलय आएगी। महा विपत्तियां सामने आएंगी। ये भविष्यवाणी आज की नहीं बल्कि आज से दसियों साल पहले की जा चुकी हैं। ये भविष्यवाणी उसी बाबा वेंगा की हैं जिन्होने अमेरिका आतंकी हमले और अमेरिका में अफ्रीकी मूल के राष्ट्रपति की भविष्यवाणी की थी।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की व्याख्या करने वालों का यह भी दावा किया है कि वर्ष 2021 में डोनाल्ड ट्रंप बहरे हो जाएंगे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला होगा और उससे उन्हें खुद बचाव करना होगा। यूरोप पर मुस्लिम कट्टरपंथी केमिकल अटैक करेंगे। इससे पहले बाबा वेंगा ने दावा किया था कि यूरोप में 'भयंकर मुस्लिम युद्ध' होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
एक तूफान में रहस्यमय तरीके से अपनी आंखें गंवा चुकीं बाबा वेंगा के बारे में कहा जाता है कि वह भविष्य को देख सकती थीं। उनका निधन 1996 में हुआ। वेंगा ने मरने से पहले 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले, 2004 की सुनामी, अफ्रीकी अमेरिकी मूल के व्यक्ति के अमेरिकी प्रेजिडेंट बनने और 2010 के अरब स्प्रिंग की जैसी कई भविष्यवाणियां की थीं।
कोरोना काल के बाद बाबा वेंगा की महा प्रलय की चेतावनी से दुनिया भर के लोग सकते में हैं। करीब 85 साल की अवस्था में वर्ष 1996 में इस दुनिया का अलविदा कह चुकीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि वर्ष 2021 में पूरी दुनिया 'प्रलय और महाविपत्तियों' का सामना करेगी। यही नहीं 'मजबूत ड्रैगन' पूरी मानवता पर कब्जा कर लेगा। ड्रैगन चीन का प्रतीक है लेकिन बाबा वेंगा ने जिस ड्रैगन का जिक्र किया है क्या वो चीन ही होगा, इस पर अलग-अलग मत हैं। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में भी चीन ने घुसपैठ कर दी है।
हालांकि बाल्कन इलाके की नास्त्रेदमस कही जाने वाली बाबा वेंगा ने एक अच्छी भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में दुनिया को महामारी का रूप धारण करती जा रही कैंसर की बीमारी का इलाज मिलेगा। साल 2020 में कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया को बुल्गारिया की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने सकते में डाल दिया है। कोरोना वैक्सीन के आने के बाद दुनिया की चैन की उम्मीद कर रही थी लेकिन इस भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
बाबा वेंगा ने कहा कि साल 2021 में तीन 'राक्षस' एक हो जाएंगे और एक 'मजबूत ड्रैगन' दुनिया पर कब्जा कर लेगा। उन्होंने कहा कि नए साल में दुनिया के सामने कठिन समय आएगा। विश्वभर में लोग आस्था के आधार पर बंट जाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम विनाशकारी घटनाओं को देख रहे हैं जो मानवता के भाग्य और नियति को बदल देंगे।
कथित रूप से वर्ष 1996 में खुद अपने मौत की भविष्यवाणी करने वाली बाबा वेंगा ने कहा है कि वर्ष 2021 में कैंसर का इलाज दुनिया को मिलेगा। उन्होंने कहा, 'वह दिन आएगा जब कैंसर को लोहे की जंजीरों में बांधा जाएगा।' बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं लेकिन कई पूरी तरह से गलत साबित हुई हैं।
.