Hindi News

indianarrative

Balakot Air Strike Anniversary: IAF चीफ भदौरिया ने उड़ान भरी तो पाकिस्तान की दम खिसकी

Balakot Air Strike Anniversary IAF Chief RKS Bhadauria

दो साल पहले 26 फरवरी 2019 को इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तानी आतंकियों से पुलवामा का बदला ले चुकी थी। इंडियन एयरफोर्स ने अच्छी तरह समझा दिया था कि अगर इंडिया ठान ले तो आतंकियों को पाकिस्तान ही नहीं पाताल में भी खोज कर खत्म कर सकती है। आतंकियों को फिर न इमरान खान बचा सकते हैं और न बाजवा की हवाई फौज! इसके बाद 1 मार्च की रात साढ़े नौ बजे तक तनाव चरम पर था। भारत की तीनों सेनाएं ही नहीं करोड़ों लोग देश की आन-बान और शान के लिए मर मिटने के लिए तैयार थे। पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले दिनों की याद ताजा करते हुए एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने उन आसमानी वीरों के साथ उड़ान भरी जिन्होंने ऑप्रेशन बंद को सर अंजाम किया था। इस मौके पर भदौरिया ने सौ किलोमीटर दूर से एक टारगेट को भी ध्वस्त कर दिखाया कि अगर आतंकियों ने अब कोई जुर्रत की तो भारत सैकडों किलोमीटर दूर से आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर देगा।

इंडियन एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया के इस कारनामे की भनक लगते ही पाकिस्तानी फौज में खलबली मच गई। मजबूरन पाकिस्तानी एयरफोर्स के चीफ एयर मार्शल को सामने आकर अपनी झेंप मिटानी पड़ी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिशों को कमजोरी न समझा जाए। जबकि असलियत को यही है कि पाकिस्तान इस समय इतना कमजोर है कि वो सपने में भी युद्ध की नहीं सोच सकता। क्यों कि युद्ध के लिए सेना के मूवमेंट की जरूरत है। पाकिस्तान के पास फिल्हाल इतने भी पैसे नहीं है कि वो फौजियों को ढोने वाली गाड़ियों में तेल भी डलवा सके। हवाई जहाज से सिपाहियों को मोर्चे पर भेजना तो पाकिस्तान के लिए सपना है

 

बहरहाल, बालाकोट एयरस्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना (IAF) के चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने इस हमले  हिस्सा लेने वाले स्क्वॉड्र्न के पायलटों के साथ शनिवार को मल्टी एयरक्राफ्ट शॉर्टी की उड़ान भरी। इस मौके पर भारतीय वायुसेना के जाबांजों ने चीफ के साथ उड़ान के दौरान प्रैक्टिस करते हुए एक लंबी दूरी की एयर स्ट्राइक की।

IAF चीफ ने खुद भी फाइटर जेट उड़ाया और हवा में फॉर्मेशन बनाया। बालाकोट हमले के 2साल पूरे होने पर एयर फोर्स ने लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम मिसाइलों का ना सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि करीब 100किलोमीटर दूर जाकर लक्ष्य को ध्वस्त भी कर दिया।  इंडियन एयरफोर्स ने इसका एक वीडियो भी  जारी किया। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे टारगेट सेट करके वायुसेना हमले करती है। IAF चीफ ने फाइटर जेट की ग्वालियर से टेकऑफ किया और राजस्थान में 100किलोमीटर दूर एक टारगेट को निशाना बनाकर हमला किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना के जांबाजों की वीरता को सलाम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा सर्वोपरि है।  भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी, 2019 को नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 कर्मियों के शहीद होने की घटना के 12 दिन बाद  इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था।