Hindi News

indianarrative

Pakistan मीडिया का सनसनीखेज दावा, PM Imran Khan सबसे बड़ा बेईमान, POK का पीएम बनाने के लिए मांगे 1 अरब रुपये

सरदार तनवीर इलियास के साथ पीएम इमरान खान

गिलगिट बालटिस्तान में तो पाकिस्तान ने ‘बाजवा के बूट और संगीनों के बल’पर तथाकथित चुनाव करवा लिए लेकिन गुलाम कश्मीर (पीओके) में चुनाव कराना भारी पड़ रहा है। गुलाम कश्मीर (पीओके) के चुनाव में टिकटों के लिए घूसखोरी के एक बड़े मामले में जनरल बाजवा ने एक जनरल को बर्खास्त कर दिया है। चुनाव में घूस खाने का इल्जाम सीधे-सीधे प्रधानमंत्री इमरान खान पर लग रहा है। ऐसे सबूत मिले हैं कि गुलाम कश्मीर (पीओके) का  पीएम बनाने के लिए 1 अरब रुपये घूस की डील हुई है। इस डील में इमरान खान सीधे शामिल है। इमरान खान ने यह डील इसलिए की क्यों कि वो खुद ही कश्मीर काउंसिल के चीफ हैं। वो जिसे चाहे गुलाम कश्मीर का पीएम नियुक्त कर दे।  पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पीएम इमरान खान सादिक-अमीन बनने का ढोंग कर रहे हैं, लेकिन हैं बहुत बड़े बेईमान और घूसखोर!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुलाम कश्मीर का प्रधानमंत्री बनाने के लिए सरदार तनबीर इलियास नामके एक बिजनेसमैन से 1 अरब रुपये की घूस ली है। इस डील को पाकिस्तानी आर्मी का एक सीनियर अफसर करवा रहा था। इस डील की मुखबिरी पाकिस्तानी आर्मी के मातहतों ने ही आर्मी चीफ जनरल बाजवा को कर दी। आर्मी चीफ बाजवा ने उस अफसर को जीएचक्यू रिपोर्ट करने को कहा और आनन-फानन में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी कर उस अफसर को बर्खास्त कर एक हाई लेवल जांच बैठा दी है। यह जांच इमरान खान के प्रत्याशी सरदार तनबीर इलियास के खिलाफ भी चल रही है।

पाकिस्तानी मीडिया के एक बड़े वर्ग में खुले आम चर्चा हो रही है कि इमरान खान अब तक कि प्रधानमंत्रियो से ज्यादा भ्रष्ट है। पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तान में भ्रष्टाचार रोधी खुफिया एजेंसी के हवाले से दावा किया है कि इमरान खान ने तीन सालों में इतना पैसा कमा लिया जितना जरदारियों और भुट्टो जैसे बदनाम पॉलिटिशियन अब तक इकट्ठा नहीं कर पाए हैं।

दरअसल, गुलाम कश्मीर (पीओके) का प्रधानमंत्री बनने के लिए 1 अरब रुपये की घूस देने वाले सरदार तब्दीर इलियास पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की रैली में बगलगीर थे। इमरान खान ने यह जानते हुए भी कि घूस का पर्दाफाश हो चुका है। आर्मी का दलाल अफसर बर्खास्त हो चुका है। आर्मी चीफ बाजवा जांच करवा रहे हैं। सरदार तनबीर इलियास उस जांच के दायरे में है, फिर उसकी शान में कसीदे पढ़े। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि जो आदमी करप्शन की जांच के घेरे में उसको गले लगाने से इमरान के शफ्फाक कुर्ते पर दाग तो लग ही गया है।