Hindi News

indianarrative

Javadekar on TRP : 50 हजार घरों से 22 करोड़ की राय नहीं माप सकते

Javadekar on TRP : 50 हजार घरों से 22 करोड़ की राय नहीं माप सकते

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारिता के छात्रों को सनसनीखेज और टीआरपी केंद्रित पत्रकारिता में न फंसने का सुझाव दिया है। जावड़ेकर ने कहा कि टीआरपी-केंद्रित पत्रकारिता अच्छी नहीं है। 50,000 घरों में स्थापित मीटर से 22 करोड़ की राय को नहीं माप सकते। प्रकाश जावड़ेकर ने भारतीय जनसंचार संस्थान-आईआईएमसी <strong>(Indian Institute of Mass Communication-IIMC)</strong> में सत्र 2020-21 के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ करते हुए ये बात कही।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा,"पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है, न कि लोगों को गुमराह करने का उपकरण। अगर आपकी कहानी तथ्यों पर आधारित है तो किसी नाटक या सनसनी की जरूरत नहीं है। समाज में जो कुछ भी अच्छा हो रहा है, उसे भी समाचार में जगह मिलनी चाहिए।  स्वस्थ पत्रकारिता के कौशल को सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाना चाहिए।"

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया में सकारात्मक खबरों के सामने न आने पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत सारी रचनात्मक कहानियां हैं। लेकिन दुख की बात है कि मीडिया में किसी के पास उन्हें प्रकाशित करने का समय नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने रचनात्मक पत्रकारिता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, "नीम कोटिंग शुरू होने के बाद से उर्वरकों की कालाबाजारी नहीं होती। मानव रहित रेलवे फाटकों पर नियमित दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिली है। स्वच्छता के मोर्चे पर भी रेलवे में भारी बदलाव है। लगभग 5000 रेलवे स्टेशनों में अब वाई-फाई की सुविधा है। देश भर में करीब 100 एयरपोर्ट लाभकारी साबित हो रहे हैं। क्या ये सब खबर नहीं है?".