Hindi News

indianarrative

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की नई नौटंकी, क्रिश्चियन स्कूल की गर्ल स्टूडेंट के साथ लगाए पुशअप्स

वोट के लिए क्या-क्या करना पड़ता है! Rahul Gandhi Push Ups in Christian Missionaries St Joseph School Kanyakumari

कांग्रेस पार्टी पर पीढ़ी दर पीढ़ी राज करते चले आ रहे गांधी परिवार के अधेड़ (युवा) पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की नौटंकियां जगह-जगह देखने को मिल रही हैं। कभी वो मछुआरों के बीच जाते हैं और कहते कि कांग्रेस केंद्र में उनके लिए मिनिस्ट्री बनवाएगी तो कभी समुद्र में कूद कर तैरने लगते हैं। तो कभी मछली पकड़ने लगते और और जब पानी से बाहर निकलते हैं तो सिक्स पैक एब्स दिखाते हैं। सोमवार को राहुल की नौटंकी की अति हो गई। राहुल गांधी तमिलनाडु के कन्याकुमारी (मुलगुमूडुन) में क्रिश्चियन मिशनरियों के सेंट जोसेफ मेट्रिक्यूलेशन हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचते हैं और दसवीं क्लास में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट्स के साथ पुशअप्स लगाने लगते हैं।

ध्यान होगा, यह वही राहुल हैं जो चुनाव के दौरान कभी जनेऊधारी ब्राह्मण तो कभी मुस्लिम वोटर्स को रिझाने के लिए पक्के मसलमानों की तरह जालीदार टोपी पहनकर दुआ पढ़ते नजर आते थे।  तमिलनाडू और पुडुचेरी में भी आसाम बांग्लादेश और केरल के साथ विधानसभा चुनाव हैं। बंगाल, केरल और आसाम के साथ ही पुडुचेरी में कांग्रेस का भविष्य सबको मालूम ही है। तमिलनाडू में राहुल को संभावनाएं ज्यादा दिखाई दे रही हैं। इसलिए वो अपनी सारी एनर्जी और सारे नाटक-नौटंकी माने तो अपनी सारी कलाएं चुनाव से पहले दिखा देना चाहते हैं।

राहुल गांधी की नौटंकी वाला वीडियो और खबर दिन पर सुर्खियों में रही। यह बात अलग है कि कांग्रेस के चाटुकारों को लिए राहुल गांधी का यह चमत्कारी अवतार था।