Hindi News

indianarrative

‘पावर बैंक’ है ये मोबाइल, 7000mAh बैटरी वाला ये फोन 2 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Tecno Pova 2

बाजार में कई मोबाइल आते रहते हैं। भारत में मोबाइल फोन का बड़ा बाजार है। इसी कड़ी में हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो भी जुड़ गई है। टेक्नो कैमॉन 17 सीरीज को लॉन्च किया था और अब इस महीने  2 अगस्त  को कंपनी नया मोबाइल लॉनच करने वाली है। इस सेट में 7000mAh Battery होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस आगामी Tecno Mobile फोन के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है।

बैटरी को लेकर Amazon से मिली जानकारी के अनुसार, यह 46 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम, 20 घंटे तक वेब ब्राउजिंग, 49 घंटे तक कॉलिंग टाइम, 233 घंटे तक म्यूजिक प्ले टाइम, 31 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है।

कैमरा के बारे में पता चला है कि रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए ग्राहकों को 48MP एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Tecno Phone में Mediatek Helio G85SoC का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन में बढ़िया डिस्प्ले और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन पहले ही फिलीपींस में लॉन्च किया जा चुका है, इस Tecno Mobile फोन की कीमत PHP 7990 (लगभग 11,800 रुपये) है। भारतीय बाजार में भी Tecno Pova 2 की कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद है।

Amazon पर फोन को लेकर माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे यह बात भी कंफर्म है कि ये Upcoming Mobile फोन लॉन्च के बाद अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।