Hindi News

indianarrative

Israel और India पर Nuclear Attack की तैयारी कर रहा पाकिस्तान! कई सांसद, मंत्री और खुद Pak पीएम Imran Khan दे चुके हैं धमकी

Pak Preparing for Nuclear Attack

इजराइल और हमास के बीच पिछले 9 दिन से चले आ रहे संघर्ष के बीच पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में एक बार इसराइल पर एटम बम से हमला करने की मांग उठी है। नेशनल असेंबली में जमात-ए- इस्लामी पाकिस्तान के मौलाना चित्राली ने कहा है कि पाकिस्तान ने 4000 किलोमीटर दूर तक मार करने वाली मिसाइल क्यों बनाई है। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि पाकिस्तान के एटम बम अजायबघर में रखने के लिए बनाए गए हैं।

दरअसल, पाकिस्तान की इमरान सरकार ऐसे मौलानाओं के बयानों को आधार बनाकर फिलिस्तीन को समर्थन देने और इसराइल को नेस्तनाबूद करने की कसमें खाती रहती है। ध्यान रहे, इसराइल-हमास संघर्ष के बीच इस्लामिक देशों के संगठन ने वर्चुअल बैठक आयोजित की थी। इस बैठक का नतीजा केवल बयानों तक सीमित रह गया। केवल पाकिस्तान और टर्की ही दो ऐसे देश हैं जो शोर मचा रहे हैं, बाकी मुस्लिम देशों ने चुप्पी साध ली है।

इसके अतिरिक्त मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि यूएई ने तो हमास को चेतावनी दी है कि अगर हमास ने आतंकी हमलों को नहीं रोका तो इन्फ्रास्ट्रक्चर में किए जा रहे निवेश को बंद कर दिया जाएगा। सऊदी अरब ने भी सिर्फ कोरी चेतावनी देकर मामले को रफा-दफा कर दिया है। ऐसी खबरें भी हैं कि खुद हमास के चीफ और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास में भी छत्तीस का आंकड़ा है। आरोप है दिखावे के लिए महमूद अब्बास ने इसराइल और अरब देशों के बीच हुए तिजारती और सिफारती रिश्तों की दिखावे के लिए आलोचना की, जबकि सच्चाई है कि महमूद अब्बास पर्दे के पीछे डील को सहमति दे रखी थी।

बहरहाल, मौलाना चित्राली बोल तो रहे थे इसराइल और हमास के संघर्ष पर लेकिन कुत्ते की दुम की तरह मौलाना चित्राली फिलिस्तीन से सीधा कश्मीर पर आ गए और भारत भी एटम बम से हमले की वकालत करने लगे। पाकिस्तान में मौलाना चित्राली ही एक ऐसा नेता नहीं है जो भारत पर एटम बम से हमले की धमकी देता हो, खुद पीएम इमरान खान और इमरान के मसखरे मंत्री भी भारत को पाव-पाव भर के एटम बम मारने की धमकी देते रहे हैं। अक्ल के अंधे पाकिस्तान के पीएम और और उनके वजीरों का कहना है कि पाकिस्तान का एटम बम केवल हिंदुओं को मारेगा, मुसलमानों पर पाकिस्तानी एटम बम के फटने से कोई नुकसान नहीं होगा।