Hindi News

indianarrative

इस झील में मिला 3000 साल पुराना ‘एलियन’ हथियार! जांच रिपोर्ट देख वैज्ञानिक भी रह गए हक्के-बक्के

Alien Weapon Lake Biel Switzerland

स्विटजरलैंड (Switzerland) की झील बिएल में 19वीं सदी में तीर की नोक जैसा एक हथियार पाया गया था। यह हथियार तकरीबन 3 हजार साल पुराना है और इसे ‘एलियन हथियार’ करार दिया गया है। इसे कथित रूप से एक ऐसी धातु से बनाया था जिसे  धरती पर नहीं पाया जाता है। यह हथियार 1.5 लंबा है और इसका वजन केवल 0.102 औंस है। अब यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन के शोधकर्ताओं ने इस हथियार की जांच की है और पाया कि इसे एक उल्‍कापिंड से बनाया गया था।

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के अनुसार ये हथियार स्विटजरलैंड के कांसा युग के पुरास्‍थल मोरीगेन में पाया गया है। विशेषज्ञों ने अपने टेस्‍ट में पाया कि यह हथियार अलूमिनम-26 से बना है जो एल्युमिनियम के केमिकल एलिमेंट का एक रेडियो एक्टिव आइसोटोप है। यह धातु हमारे शुरुआती सोलर सिस्‍टम में बहुतायत में पाया जाता था। शुरू में माना जाता था कि यह आइसोटोप केवल सुपरनोवा या विशाल सितारों के चारों ओर पाया जाता था लेकिन हालिया शोध में यह पता चला है कि सूरज जैसे सितारे अपने जन्‍म के बाद ही इसे पैदा कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Sahara रेगिस्तान में मिला ‘बूमरैंग उल्कापिंड’!! जमीन से उछला,स्पेस पहुंचा फिर हजारों साल बाद लौटा धरती पर।

कामासाइट और टिआनाइट अंतरिक्ष से गिरे

यह रहस्‍यमय सामग्री किसी भी तरह से धरती पर स्‍वाभाविक नहीं है। इसके एक तीर में लगे होने की वजह से वैज्ञानिक इसे समझ नहीं पा रहे थे। इस सामग्री के स्रोत का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि यूरोप में उस दौरान केवल तीन उल्‍कापिंड इस तरह की धातु वाले थे जो यहां गिरे थे। वैसे माना जाता है कि कामासाइट और टिआनाइट मिनरल धरती पर केवल इसलिए पाए जाते हैं क्‍योंकि वे अंतरिक्ष से गिरे हैं। इन मिनरल का इस्‍तेमाल फैशन के लिए किया जाता है। यह हथियार 19वीं सदी में मूल रूप से लेक बिएल में पाया गया था जो पश्चिमी स्विटजरलैंड के जूरा इलाके में स्थित है। इस हथियार को बर्न हिस्‍ट्री म्‍यूजियम में रखा गया है। शोधकर्ताओं ने इसकी फिर से खोज की और नई तकनीक का इस्‍तेमाल करके इस हैरान करने वाली जानकारी का पता लगाया।