Hindi News

indianarrative

जेफ बेजोस नहीं रहे Amazon के CEO, 27 साल बाद आज क्यों छोड़ा पद? जानिए आगे क्या है योजना

जेफ बेजोस नहीं रहे Amazon के CEO

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। बेजोस ने 27 साल पहले एमेजॉन की शुरुआत एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में एक गैराज से की थी। वह ऑर्डर आने पर खुद ही पैकेजिंग करते थे और उसे पोस्ट ऑफिस तक पहुंचाते थे। लेकिन उनका यह कॉन्सेप्ट इतना लोकप्रिय हो गया कि आज दुनिया भर में छा गया है।

अब एमेजॉन ने ई-कॉमर्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग जैसे क्षेत्रों में अपना विस्तार कर लिया है। हालांकि, करीब 30 साल तक सीईओ पद पर रहने के बाद बेजोस अब कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में होंगे। बेजोस ने फरवरी की शुरुआत में कहा था कि वह अन्य कार्यों को अधिक समय देने और अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अमेजन के सीईओ के पद को छोड़ना चाहते हैं।

अब, जेफ बेजोस अपने जीवन के अगले चरण की ओर बढ़ रहे हैं जिसमें फिल्में, अंतरिक्ष और परोपकार शामिल हैं। बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर कहा 'मैं अपनी ऊर्जा को नए उत्पादों और नए इनिशिएटिव्स पर केंद्रित करने का इरादा रखता हूं।' बेजोस ने अपने 13 लाख कर्मचारियों से कहा, 'मुझे लगता है कि इन संगठनों के प्रभाव के बारे में मैं बहुत भावुक हूं।'

स्पेस मार्केट में कई अरबपति व्यापारी हाथ आजमा रहे हैं। बेजोस भी उनमें से एक हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने अपने ब्लू ओरिजिन कंपनी में अरबों डॉलर लगाए हैं जिससे स्पेस में टूरिज्म और इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्रमोट किया जा सके। इस कंपनी की पहली क्रू फ्लाइट 20 जुलाई को स्पेस में जाएगी और रिचर्ड ब्रैंसन की वर्जिन गैलेटिक के बाद दूसरी प्राइवेट कंपनी होगी जो स्पेस में जा रही है।