क्या आपका भी वॉट्सऐप लॉगआउठ हो गया है। अगर हां तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स बिना किसी स्पष्ट कारण के अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लॉग आउट हो रहे हैं। इसे लेकर लोगों में डर हो गया है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है। अगर आपका भी अकाउंट लॉगआउट हो जाए तो ये काम करें।
आपका फोन नंबर अब इस फोन पर वॉट्सऐप के साथ रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने इसे किसी अन्य फ़ोन पर रजिस्टर्ड किया है। यदि आपने ऐसा नहीं किया है, तो अपने अकाउंट में वापस लॉग इन करने के लिए अपना फ़ोन नंबर वेरिफाई करें"। कुछ एंड्रॉइड यूजर्स को यह मैसेज उनके फोन की स्क्रीन पर तब मिला जब उन्होंने वॉट्सऐप खोला।
ट्विटर पर एक पोस्ट में, WaBetaInfo ने कहा कि समस्या एक बग के कारण उत्पन्न हुई और चिंता की कोई बात नहीं है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि, WaBetaInfo एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो वॉट्सऐप पर आने वाले नए अपडेट और डिवलपमेंट पर नज़र रखता है।
ट्वीट में बताया है कि- यदि आप हाल ही में वॉट्सऐप से लॉग आउट हुए हैं, तो चिंता न करें: यह एक बग है। आप फिर से वॉट्सऐप में लॉग इन कर सकते हैं। WhatsApp Business ऐप बीटा उपयोगकर्ता जो Android और iPhone पर वॉट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग कर रहे हैं। बतां दें कि, वॉट्सऐप और वॉट्सऐप बिजनेस ऐप के यूजर्स सीमित देशों में ही हैं।