Hindi News

indianarrative

Android यूजर्स ले सकेंगे अब ChatGPT का मज़ा, स्मार्ट फोन में ऐसे करें डाउनलोड

अगर आप भी ओपनएआई के चैटजीपीटी (ChatGPT) चैटबॉट का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। चैटजीपीटी का इस्तेमाल अब फोन में ऐप के रूप में किया जा सकता है। कंपनी ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चैटजीपीटी के ऑफिशियल ऐप को लॉन्च कर दिया है।

इन 4 देशों में लॉन्च हुआ चैटजीपीटी ऐप

दरअसल, कंपनी ने एक लेटेस्ट ट्वीट के जरिए ऐप लॉन्चिंग को लेकर जानकारी पोस्ट की है। कंपनी ने अमेरिका, बांग्लादेश, ब्राजील और भारत में रहने वाले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऐप लॉन्च किया है।

Android स्मार्टफोन यूजर्स ChatGPT App कैसे डाउनलोड करें

जिन लोगों ने ऐप के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया है यूजर्स को केवल स्टोर से ऐप को अपडेट करना होगा। वहीं जिन लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे Google Play स्टोर पर जा सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसका साइज 6MB है। डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस:

Google Play स्टोर के ChatGPT एंड्रॉयड ऐप पेज पर जाएं।
इंस्टॉल बटन पर टैप करें और ऐप के डाउनलोड और इंस्टॉल होने का इंतजार करें।
यदि आप पहले से साइन इन नहीं हैं, तो ऐप खोलें और अनुरोध किए जाने पर अपनी Google आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
अन्य यूजर्स मौजूदा क्रेडेंशियल दर्ज कर सकते हैं।
एक बार यह हो जाने पर आप चैटजीपीटी के डेस्कटॉप संस्करण पर उपलब्ध सभी सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं।
एंड्रॉयड ऐप चैट हिस्ट्री और सिंकिंग सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Android 12 Update: इस अपडेट से नए हो जाएंगे पुराने स्मार्टफोन! जानिए सबसे पहले किन डिवाइस में मिलेगा अपडेट