Hindi News

indianarrative

Audi की इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रहा है ये धांसू ऑफर, 3 साल तक चलाओ फिर कंपनी को बेच दो, जानें पूरा डिटेल

e-tron 50 और e-tron 55

जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी ऑडी बाजार में इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है। ऑडी अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron और e-tron Sportback को 22 जुलाई को पेश करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले कई तरह के क्यूरेटेड ओनरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इस ओनरशिप पेकेज में दो से पांच साल का स्पेशल सर्विस प्लान और एक्सटेंडेड वारंटी और बाइबैक प्लान शामिल है।

इस प्लान के तहत कंपनी के आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron और e-tron Sportback को खरीदने के तीन साल के भीतर अगर ग्राहक बेचना चाहता है और फ्यूचर मॉडल को खरीदना चाहता है तो वह इसे दोबारा कंपनी को बेच सकता है। इस क्यूरेटेड ओनरशिप पैकेज के तहत दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी और और 8 साल की हाई-वोल्टेज या 160,000 किलोमीटर की वारंटी दी जाएगी।

कंपनी ने कहा है कि कॉम्प्रीहेंसिव सर्विस प्लान चार या पांच साल के लिए उपलब्ध हैं जो ग्राहकों के चुने गए स्कीम के आधार पर होंगे। इनमें सर्विस की लागत और ब्रेक और सस्पेंशन के का रखरखा और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल होगा। इसके अलावा, एक्सटेंडेड वारंटी 2+2 साल या 2+3 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है।

इसके साथ रोड पर होने वाले किसी भी तरह के मैकेनिकल अप्रत्याशित घटना को लेकर 5 साल का रोड असिस्टेंस दिया जाएगा जो कॉम्प्लीमेंट्री है। ऑडी को विश्वास है कि इन ऑफर्स से खरीदारों को फायदा होगा और यह Audi e-tron या Audi e-tron Sportback के मालिक होने के प्रस्ताव को और अधिक आकर्षक बना देगा।