मोबाइल निर्माण में चीनी कंपनियों की पूरी दुनिया में पकड़ है। Xiaomi एक चीनी कंपनी है। स्मार्टफोन्स से लेकर IoT प्रोडक्ट्स तक, कंपनी हर सेगमेंट में अपना हाथ आजमा रही है। कंपनी MI को भी पेश किया है। हालांकि, अब ऐसी कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि कंपनी जल्द ही Mi ब्रांडिंग को बंद कर देगी और सिर्फ Xiaomi ही रहेगी।
कई लोगों को इसके बारे में शायद न समझ आए तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं कि आखिर Xiaomi कितना बड़ा है। सबसे पहले, Xiaomi के तहत कुछ सब-ब्रांड्स हैं जो काम कर रहे हैं उनमें Redmi और Poco हैं। Poco कंपनी Xiaomi से अलग हो गई है लेकिन फिर भी अपने OS और अन्य कंपोनेंट्स के लिए अभी भी कंपनी पर निर्भर है। इसके अलावा, Mi भी कंपनी का एक सब-ब्रांड है और इस ब्रांड के तहत पहला फोन 10 साल पहले लॉन्च किया गया था।
Xiaomi कंपनी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी जिसे Xiaomi ब्रांडिग के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा और न ही Mi के तहत। यह खबर एक रिपोर्ट के अनुसार मिली है। यह नया ट्रेंड शुरू होगा MIX 4 फोन के साथ। ऐसे में कंपनी Xiaomi, Redmi और Poco को एक साथ रखेगी जबकि Mi धीरे-धीरे गायब हो जाएगा। हालांकि, यह भी समझने की जरूरत है कि Xiaomi सबसे विविध कंपनियों में से एक है। वैसे तो यह स्मार्टफोन्स के लिए लोकप्रिय है लेकिन कंपनी टीवी, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, एयर फ्रायर, स्मार्टवॉच, स्कूटर, रोबोट, हेअर ड्रायर और अन्य प्रोडक्ट भी बनाती है।
बता दें कि ये सभी प्रोडक्ट Xiaomi ब्रांड के तहत जारी किए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ Redmi ब्रांड भी काफी लोकप्रिय है। खासतौर से भारत में यह बेहद ही लोकप्रिय है। यूजर्स को इस ब्रांड के फोन काफी पंसद आते हैं। Redmi ब्रांड अपने किफायती प्राइस टैग और आकर्षक खासियतों के चलते सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है और यह सबसे ज्यादा मांग वाले ब्रांडों में से एक के रूप में उभरा है। Poco भी प्रीमियम स्पेक्स के साथ आता है जिसकी तुलना अक्सर फ्लैगशिप फोन से की जा सकती है।