PUBG गेम को बैन हुए अभी साल भर भी नहीं हुआ और दूसरा पबजी मोबाइल का नया वर्जन Battlegrounds Mobile India भारत में लॉन्च हुआ है। ये यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर भी हो रहा है। लेकिन अब इसे लेकर जो रिपोर्ट आई है वो चौकाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India का डेटा चीनी सर्वर पर जा रहा है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारत में 18जून को लॉन्च किया गया है, हालांकि फिलहाल Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन ही रिलीज हुआ है लेकिन इसके दीवाने इतने हैं कि महज तीन में 50लाख प्लेयर्स ने गेम को डाउनलोड कर लिया है। पबजी को भारत में प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से बैन किया गया था। उसके बाद गेम को डेलवप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने चीन से नाता तोड़ लिया और फिर खुद गेम को भारत में लॉन्च किया, लेकिन अब Battlegrounds Mobile India के साथ भी चाइनीज कनेक्शन सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि Battlegrounds Mobile India का डाटा भी चीन के किसी सर्वर पर स्टोर हो रहा है।
IGN India की एक रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India APK पर चीनी सर्वर से डेटा आ और जा रहा है। ये डेटा बीजिंग में स्थित चीनी मोबाइल कम्युनिकेश सर्वर पर ट्रांसफर हो रहा है। इसके अलावा ये हांगकांग में स्थित Tencent-run Proxima Beta और यूएस, मुंबई और मास्को में स्थित Microsoft Azure सर्वर पर स्टोर होता है।
बता दें कि पबजी मोबाइल के नए अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) को 18 जून को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। पबजी मोबाइल को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था जिसके बाद क्राफ्टोन ने Battlegrounds Mobile India को भारत में लॉन्च किया है। Battlegrounds Mobile India का फिलहाल बीटा वर्जन ही रिलीज किया गया है। कंपनी का दावा है कि बीटा वर्जन (अर्ली एक्सेस) को महज तीन दिन में 50 लाख से अधिक प्लेयर्स ने डाउनलोड किए हैं। गेम को अब गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।