Hindi News

indianarrative

ये हैं बजट फोन, कम दाम में 6000mAh बैटरी और 4 रियर कैमरा जैसे फीचर्स

ये हैं बजट फोन

बाजार में इस समय कई बजट फोन हैं। कम दाम अच्छे फिचर्स के मोबाइल फोना की मांग बढ़ रही है। 5 से 10 हजार के बीच कई कंपिनियों के फोन उपलब्ध है। शाओमी और रियलमी से लेकर सैमसंग तक के फोन कम दाम में मिल रहे हैं। हालांकि अगर आपको थोड़े बेहतर स्पेसिफिकेशंस चाहिए तो 12 हजार रुपये तक की रेंज में फोन खरीद सकते हैं। हम आपकों ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Redmi Note 9

रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है। यह रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Realme Narzo 20

रियलमी नार्जो 20 स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट की फ्लिपकार्ट पर कीमत 11,499 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन ब्लू और सिल्वर में आता है। फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M02s

सैमसंग का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। अमेजन पर फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 13MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, Qualcomm SDM450 प्रोसेसर मिलता है। 

Poco M3

पोको एम3 स्मार्टफोन के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 48MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और येलो में आता है।