बाइक का शौक रखने वालों के लिए अच्छई खबर है। दुनिया की जानी-मानी कंपनी BMW ने अपडेटेड 2021R 1250GS और R 1250GS एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। अपडेटेड R 1250GS की कीमत 20।45 लाख रुपए और अपडेटेड R 1250GS एडवेंचर की कीमत 22।40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
दोनों बाइक्स को कंप्लीटली बिल्ट-अप (CBU) यूनिट के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों बाइक्स की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। नई बाइक्स के अपडेट में नए रंगों के साथ-साथ अपग्रेड किए गए उपकरण भी शामिल हैं। बाइक्स को अब स्टैंडर्ड डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एक इको मोड और बीएमडब्ल्यू इंटीग्रल एबीएस प्रो सिस्टम मिलता है। यह नया फीचर एक प्रकार का कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम है जो आगे और पीछे दोनों ब्रेक को एक साथ लगाने के लिए मजबूर करता है। यह सिक्स-एक्सिस IMU के साथ अलग-अलग राइडिंग परिस्थितियों के अनुसार ब्रेकिंग को एडजस्ट करने के लिए भी काम करता है।
बाइक्स पर नए रंग विकल्पों में ट्रिपल ब्लैक और सॉलिड व्हाइट पेंट स्कीम शामिल हैं। नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर एक नए आइस ग्रे रंग के साथ ट्रिपल ब्लैक रंग में दिखेगी। यह भी संभावना है कि कंपनी आइकॉनिक बीएमडब्ल्यू जीएस मोटरसाइकिल के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भविष्य में बाइक्स पर ‘एडिशन 40 ईयर्स जीएस’ ब्लैक एंड येलो पेंटवर्क पेश करेगी। यह पेंट स्कीम बीएमडब्ल्यू आर 100 जीएस से प्रेरणा लेगी।
बाइक्स में ब्लूटूथ-इनेबल्ड TFT कलर डिस्प्ले और USB चार्जिंग सॉकेट भी मिलता है। बाइक के बाहरी हाइलाइट्स में बीक-स्टाइल फ्रंट, एसिमेट्रिक हेडलाइट डिजाइन और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन शामिल हैं। वैकल्पिक रूप से, बाइक को अडैप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स और अपडेटेड हिल स्टार्ट कंट्रोल प्रो सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।
बाइक के फीचर्स
बाइक BS6 कंप्लायंट 1,254cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन से पावर लेती है जो 7,750rpm पर 136hp का पावर और 6,250rpm पर 143Nm का टार्क जनरेट करती है। इंजन में बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम तकनीक भी है और यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।