ऑस्ट्रेलिया (Australia) के समुद्र तट पर हाल ही में एक बेहद अजीबोगरीब चीज देखने को मिली है। इसे देखकर हर सुन्न रह गया हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि धातु की बनी हुई दो मीटर बेलनाकार चीज थी, जिस पर तार लटक रहे थे। वैसे यह इतनी ज्यादा अजीबोगरीब थी कि इसे देख अच्छे-अच्छों के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने शुरुआती बयान में कहा कि वे इसकी जांच के लिए सेना से संपर्क कर रहे हैं। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद अब इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह चंद्रयान-3 रॉकेट का मलबा हो सकता है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई स्पेस एजेंसी अभी इस रहस्यमय चीज की जांच कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) स्पेस एजेंसी ने इस रहस्यमय चीज की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ‘हम अभी इस चीज के बारे में जांच कर रहे हैं।’ स्पेस एजेंसी ने आगे कहा, ‘यह चीज किसी विदेशी स्पेस लॉन्च के रॉकेट से जुड़ी हो सकती है। हम वैश्विक समकक्षों से बातचीत कर रहे हैं जो और भी ज्यादा जानकारी प्रदान कर सकते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर जब इसकी तस्वीरें सामने आईं तो इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं।
Last friday, people in Australia reported seeing a comet/UFO in the sky which turned out to be the LVM3 rocket that launched #Chandrayaan3.
And now, the third stage of a PSLV rocket has washed ashore on the coast of Green Head, Western Australia! #ISRO pic.twitter.com/FFVwhooSyE
— Debapratim (@debapratim_) July 17, 2023
भारतीय रॉकेट का हिस्सा?
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार यह PSLV रॉकेट का तीसरा स्टेज है। हालांकि इस रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि यह चंद्रयान से जुड़ा हुआ नहीं है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब भी एक रॉकेट लॉन्च होता है तो वह कई चरणों से गुजरता है। जैसे-जैसे रॉकेट ऊंचाई पर जाता है, इसके स्टेज वजन को कम करने के लिए अलग होते रहते हैं।
ये भी पढ़े: Chandrayaan-3 से और तेज़ हुई स्पेस रेस! चंद्रमा पर इंसान उतारने को तैयार China, कौन मारेगा बाजी?
चंद्रयान से है कनेक्शन?
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह रहस्यमय चीज PSLV के रॉकेट लॉन्च से जुड़ी है, लेकिन चंद्रयान से इसका कनेक्शन नहीं है। इसके पीछे की वजह इस चीज के ऊपर मिले बार्नाकल हैं। बार्नाकल सख्त खोल वाले समुद्री जीव होते हैं, जो पत्थरों और जहाजों से लेकर अन्य चीजों पर जुड़ जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बार्नाकल को किसी भी चीज से जुड़ने में तीन सप्ताह से महीने भर तक का समय लगता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह चीज PSLV के लॉन्च से तो जुड़ी है, लेकिन यह चंद्रयान-3 का मलबा नहीं है।