गेम निर्माता कंपनी CD Projekt ने अपने लेटेस्ट गेम Cyberpunk 2077 (साइबरपंक 2077) की ग्लोबल लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। लॉन्च से पहले ही इस गेम को लेकर खासा चर्चा है। सोशल मीडिया पर Cyberpunk 2077 ट्रेंड कर रहा है और गूगल पर इसके बारे में खूब सर्च किया जा रहा है। गेमिंग की दुनिया में अभी से रोमांच बढ़ाने वाला Cyberpunk 2077 गेम 10 दिसंबर को रात 12 बजे लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/entertainment/cristiano-ronaldo-to-be-included-as-a-character-in-pubg-rival-free-fire-20756.html">PUBg के बाद सबसे पॉप्युलर गेम Free Fire से जुड़े फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो</a>
<div class="dateholder MT10">
<p class="date">Cyberpunk 2077 गेम की प्री-लोडिंग 8 दिसंबर से Xbox One, Xbox Series X/S, PS4 और PS5 के यूजर्स के लिए शुरू होगी। साथ ही इस गेम को Steam और Epic स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने साइबरपंक 2077 सपोर्ट मोबाइल भी मार्केट में उतार दी हैं।</p>
</div>
चीनी निर्माता कंपनी OnePlus ने पिछले महीने यानी नवंबर में Cyberpunk 2077 एडिशन लॉन्च किया था। इस एडिशन की कीमत 3,999 युआन (करीब 44,459 रुपये) है। OnePlus 8T के नए Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। फोन का रिफ्रेश्ड रेश्यो 120Hz है। अगर कैमरा फीचर की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा।
आठ साल के इंतजार के बाद साइबरपंक 2077 लॉन्चिंग के लिए तैयार है। इससे पहले 19 नवंबर को ये गेम रिलीज होने वाला था, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया। साइबरपंक 2077 में गेमर्स को कई तरह की सुविधा मिलेगी। इसमें गेमर्स अपने हिसाब से चरित्रों का निर्माण कर सकेंगे। गेम में कई तरह के लेवल और मोड सेट किए गए हैं।.