प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफार्म, लिंक्डइन (Linkedin), के 50 करोड़ यूजर्स का व्यक्तिगत ब्योरा (Data) लीक हो गया है। कथित तौर पर बताया जाता है कि इसे बिक्री के लिए रखा गया है। हालांकि, लिंक्डइन ने इन दावों का खंडन किया है। इस प्लेटफार्म का कहना है कि किसी भी सदस्य के खाते का निजी डेटा प्रभावित नहीं हुआ है।
खबर थी कि माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं की जानकारियों को चुरा ली गई है और उसे कथित तौर पर बेचा जा रहा है। डेटा को कथित तौर पर स्क्रैप किए गए आर्काइव एक लोकप्रिय हैकर फोरम पर बिक्री के लिए रखा गया है। इतना ही नहीं, हैक के पीछ शामिल लोगों ने लीक हुए 20 लाख रिकॉर्ड को तो नमूने के तौर पर पेश किया है। खबरों की माने तो लिंग्डइन उपयोगकर्ताओं नाम, फोन नंबर, ईमेल और कार्यस्थल की सूचना ईमेल सहित कई जानकारियां लिक हुई है।
दरअसल, साइबरन्यू की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक चर्चित हैकर मंच ने लिंक्डइन के 50 करोड़ यूजर्स के डाटा को स्क्रैप कर बिक्री के लिए पेश किया है। इसके अलावा पोस्ट के लेखक ने इस अवधारणा के प्रमाण के नमूने के रूप में 20 लाख रिकॉर्ड और लीक किए हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं किया गया है कि इस लीक से भारत के कितने प्रयोगकर्ता प्रभावित हुए हैं।
लिंक्डइन ने कहा नहीं हुई कोई डेटा चोरी
माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्य वाली कंपनी लिंक्डइन ने कहा कि उसने इश मामले की जांच की है। यह वास्तव में विभिन्न वेबसाइट और कंपनियों से जुटाए गए आंकडे हैं। कंपनी ने कहा कि यह लिंक्डइन के डेटा पर सेंध नहीं है और किसी भी निजी सदस्य का ब्यारा लीक नहीं हुआ है।