दुनिया का नामी कंपनी टेस्ला अब रोबोट बनाने जा रही है। कंपनी के सीएओ एलॉन मस्क ने इसका ऐलान किया है। अपने नए अविष्कार के बारे में बातते हुए मस्क ने कहा कि हम एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रहे हैं जो कि नौकर की तरह काम करेगा। मस्क ने कहा कि ये रोबोट अगले साल तक तैयार हो जाएगा। टेस्ला की फैक्ट्रियों में ऑटोमैटेड मशीन और एक्स्पीरिएंस का फायदा इस रोबोट को मिलेगा और बेहतर तरीके से इसे तैयार किया जाएगा।
इस रोबोट में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों होंगे। आपको पता हो कि एलॉन मस्क की कंपनी आर्टिफिशियल अंटेलिजेंस के नुकसान के बारे में हमेशा बोलते हैं। हालांकि उनका कहना है कि टेस्ला का रोबोट काफी फ्रेंडली होगा। ये रोबोट 5.8 फीट लंबा और 125 पाउंड का होगा। इसमें चेहरे के तौर पर एक स्क्रीन लगाया जाएगा।
एलॉन मस्क के मुताबिक रोबोट्स को ऐसे टास्क करने के लिए डिजाइन किया जाएगा जो सेफ नहीं होते, लगातार दोहराए जाते हैं और बोरिंग होते हैं। बताया जा रहा है कि इस रोबोट को टेस्ला बॉट के नाम से लॉन्च किया जाएगा। टेस्ला की तरफ से फिलहाल टाइमलाइन नहीं बताया गया है कि इसे कमर्शियल लॉन्च कब किया जाएगा।
अपनी कारों से दुनिया को चौकाने वाले मस्क के रोबोट का भी इंतजार रहेगा। रोबोट की कीमत क्या होगी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत में तो लोग टेस्ला कार का भी इंतजार ही कर रहे हैं। क्योंकि भारत में अभी तक टेस्ला की बिक्री शुरू नहीं हुई है।