एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की नई कार को जिसने भी देखा, वो देखता ही रह गया। नई कार की सवारी सबसे पहले कपंनी के सीईओ और स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क ने ही की। एलन मस्क ने अपने ट्वीटर अकांउट पर इस नई कार की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए एलन मस्क ने कैप्शन में लिखा- 'मैं अपनी सिक न्यू कार में'… कार ने सबको हैरान कर दिया, क्योंकि इस नई कार में चार पहिए नहीं बल्कि 6 पहिए है। एलन मस्क की नई कार देख कर भारत के कार शौकीनों के भी दिल मचलने लगे हैं। सब को इसी बात का इंतजार है कि भारत में यह कार कब लांच होगी। टेस्ला की ओर फिल्हाल कोई निश्चित समय नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद कि एलन मस्क की कार भारत में जल्द आएगी।
एलन मस्क की इस कार की फोटो को लोग जमकर शेयर कर रहे है। 6 पहिए वाली इस कार का कलर गोल्डन है और उस पर बेहतरीन आर्टवर्क हो रही है। कार में एक शख्स बैठा भी नजर आ रहा है। जिसने हैट लगाया हुआ है। एलन मस्क की ये 6 पहियों वाली कार लोगों को हैरान कर रही है। इस कार के बारे में जानने के लिए लोग एलन मस्क को कमेंट और मैसेज के जरिए पूछ रहे है। आपको बता दें कि 'टेस्ला' की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। हाल ही में एलन मस्क ने 10 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया।
Me in my sick new car
(left him the money) pic.twitter.com/EGaY1FVfHm— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2021
खास बात ये है कि इस नौकरी के लिए डिग्री की मांग नहीं की गई। एलन मस्क की कपंनी में हाई स्कूल से पासआउट छात्र भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। दरअसल, एलन मस्क का मानना है कि कॉलेज में कुछ भी नया सिखाया नहीं जाता है। एलन मस्क अपनी कंपनी में उन छात्रों को मौका देना चाहते है, जो काम के साथ-साथ अपने करियर पर भी फोकस कर रहे है। एलन मस्क का ये ट्ववीट तेजी से वायरल हुआ।