Hindi News

indianarrative

एलन मस्क को एक और झटका, लेंडिंग से पहले फिर क्रैश हुआ Space X का रॉकेट

SpaceX Starship rocket SN11 crashed

SpaceX Starship rocket SN11: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को भारी नुकसान पहुंचा है। कंपनी के Starship प्रोटोटाइप के SN11 रॉकेट ने टेक्सस में मंगलवार सुबह उड़ान तो भरी लेकिन लैंडिंग से पहले ही ब्लास्ट हो गया। इससे पहले SN10 रॉकेट लैंड भी हुआ था लेकिन कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था।

SN11 को 24 घंटे की देरी के बाद लॉन्च किया गया था। यह 6.2 मील की ऊंचाई तक गया और फिर लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन फ्लाइट के 6 मिनट बाद इसके ब्रॉडकास्ट कैमरा कट गया। SpaceX के लॉन्च कमेंटेटर जॉन इंसप्रकर ने कहा है कि, स्टारशिप 11 अब लौट नहीं रहा, लैंडिंग का इंतजार न किया जाए। इसके साथ ही स्टारशिप सीरीज का एक और रॉकेट फ्लाइट पूरी नहीं कर सका। हालांकि, यहां मौसम साफ न होने के कारण इसमें हुआ ब्लास्ट देखना मुश्किल रहा।

इससे पहले फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन के इंस्पेक्टर के लॉन्च पर समय से न पहुंचने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। SN10 बिना नष्ट हुए ही धरती पर लैंड कर गया था। SN10 रॉकेट धरती से करीब 6 मील की ऊंचाई तक गया इस बीच उतरने के करीब 10 मिनट बाद यह रॉकेट अपने पूर्ववर्ती प्रोटोटाइप SN8 और SN9 की तरह से ही आग के शोलों में बदल गया। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने राकेट के बिना नष्ट हुए लैंडिंग करने के लिए उसकी तारीफ की है।

बताते चलें कि, हाल ही में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया। स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष में एक साथ सबसे ज्यादा 143 सैटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बनाया। ये कमाल फाल्कन नाइन रॉकेट से किया। अमेरिका के फ्लोरिडा से फाल्कन नाइन रॉकेट से ये सभी सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे गए। इनमें से ज्यादातर सैटेलाइट कमर्शियल और कुछ सरकारी भी थे।