Hindi News

indianarrative

Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency पर एलन मस्क का आय दिल, शेयर मार्केट में मचा रहा धूम

Elon musk Spacex Will Launch Doge-1 Satellite

एकल मस्क की कंपनी स्पेस एक्स (Spacex) अगले साल स्पेश मिशन लॉन्च करने जा रही है और इसे DOGE-1मिशन टू मून नाम दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन के जरिए भुगतान लेना भी मंजूर कर दिया है।

एलन मस्क ने आज सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, स्पेसएक्स अगले साल स्टेलाइट Doge-1मिशन टू द मून लॉन्च कर रहा है। उन्होंने इसके साथ एक वीडियो का लिंक भी शेयर किया है। स्पेसएक्स एक एरोस्पेस कंपनी है। मस्क ने इसकी स्थापना 2002में की थी।

जियोमेट्रिक एनर्जी कॉर्पोरेशन ने डॉगकॉइन-फंडेड मिशन की घोषणा की थी, इसके साथ ही बयान जारी किया था कि वह इस मिशन के फाइनेंशियल वैल्यू का खुलासा नहीं कर रही है। इस पर स्पेसएक्स कमर्शियल सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट टॉम ओचिनेरो ने कहा था कि यह मिशन पृथ्वी की कक्षा से परे क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग को बताएगा और इंटरप्लेनेटरी कॉमर्स के लिए नींव स्थापित करेगा।

 

डॉगकॉइन काफी तेजी से उपर उठा है, और इसमें एलन मस्क का बहुत बड़ा योगदान है। बिटकॉइन, इथीरियम, बाइनेंस कॉइन की तरह डॉगकॉइन भी एक क्रिप्टोकरेंसी है। इसकी शुरुआत साल 2013 में IBM के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर ने की थी। डॉगकॉइन अब चौथी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गई है।