Hindi News

indianarrative

भारत में लॉन्चिंग से पहले ही Tesla कार के मालिक हैं ये भारतीय, लिस्ट देखकर चकरा जाएगा दिमाग

भारत में लॉन्चिंग से पहले ही Tesla कार के मालिक हैं ये भारतीय

अमेरिकी की कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भारत में टेस्ला के कार की लॉन्चिंग की योजना बानाई है। उसके बाद ही भारत में टेस्ला के कार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं कुछ एक्टर्स और पॉपुलर लोग पहले से ही इन कारों के मालिक बन गए हैं। इन लोगों ने कार की खरीदारी भारत के बाहर से की है और कुछ लोगों ने इस कार को इम्पोर्ट भी किया है। तो चलिए जानते हैं उनके नाम और यह भी कि इन लोगों के पास टेस्ला की कौन सी कारें मौजूद हैं।

इन हस्तियों में मुकेश अंबानी से लेकर बॉलीवुड के पॉपुलर हीरो रितेश देशमुख तक का नाम शामिल हैं। इन लोगों के पास Tesla Model 3, Tesla Model X, Tesla Model S 100D और Tesla Model X 100D कारें मौजूद हैं। बता दें कि इन कारों की कीमत करोड़ों में है। तो चलिए जानते हैं किसके पास कौन सी कार मौजूद है…

प्रशांत रुइया भारत में एस्सार समूह के सीईओ हैं। वे भारत में टेस्ला कार के पहले ओनर हैं और इस मॉडल के देश में फर्स्ट सेलेब्रिटी ओनर हैं। रुइया ने 2017 में इस कार को इम्पोर्ट किया था और उन्हें कई ऑकेजन पर टेस्ला को ड्राइव करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस कार के सही वेरिएंट का पता नहीं चल सका है लेकिन ब्लू कलर का यह Model X बहुत से लोगों को अट्रैक्ट करती है।

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को उनकी पत्नी ने कुछ दिनों पहले इस कार को गिफ्ट में दिया है। यह कार भारत में नहीं है और लेफ्ट हैंड ड्राइव वाले देश में स्थित है। रितेश ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो किस देश में इस कार को रखते हैं। लेकिन रेड कलर की यह Tesla Model X कार काफी इंट्रेस्टिंग दिखती है।

मुकेश अंबानी के पास है टेस्ला की दो कार

मुकेश अंबानी के गैराज में कई कारें मौजूद हैं और इसमें टेस्ला की दो कारें Tesla Model S 100D और Tesla Model X 100 D शामिल है। सबसे पहले उन्होंने Tesla Model S 100D की खरीदारी की जो एक हाई-परफॉर्मेंस सिडान कार है जो मल्टीपल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 423ps की पावर और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मात्र 4।3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसमें 495 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसके अलावा Tesla Model X 100D की बात करें तो इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर मिलते हैं जो 250ps की पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह फुल चार्ज में 475 किलोमीटर का रेंज देता है।