Hindi News

indianarrative

आपके पास है Android का ये फोन तो हो जाएं सावधान, अगले महीने नहीं चलेगा कोई भी Google ऐप

आपके पास है Android का ये फोन तो हा जाएं सावधान

एंड्रॉइड के पुराने वर्जन वाले मोबाइल फोन में अब गूगल के ऐप नहीं चलेंगे। यानी की सपोर्ट नहीं करेंगे। गूगल ने यूजर्स को एक ईमेल के जरिए बताया कि 27 सितंबर से वह अपने डिवाइस पर गूगल ऐप पर साइन-इन नहीं कर पाएंगे। 2.3.7 या उससे पुराने वर्जन नहीं चलेगा। असुविधा से बचने के लिए फोन को कम से कम एंड्रॉइड 3.0 पर अपडेट करना होगा।

साफ शब्दों में कहें तो वर्जन 2.3.2.3 या उससे पुराने वर्जन पर काम करता है, तो 27 सितंबर के बाद आपके डिवाइस पर Gmail, Google Search, Google Drive, और YouTube समेत कोई भी गूगल ऐप काम नहीं करेगा। 9to5Google ने यूजर्स को भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। गूगल ने बताया कि अगर यूजर्स एक नया Google अकाउंट जोड़ने या बनाने की कोशिश करते हैं या फ़ैक्टरी रीसेट करते हैं तो उन्हें तब भी एरर ही मिलेगा।

साथ ही अगर वे अपना गूगल अकाउंट पासवर्ड बदलने की कोशिश करेंगे, तब भी उन्हें एरर मिलेगा और सभी डिवाइसेस से अकाउंट साइन आउट हो जाएगा। इसके अलावा, उस स्थिति में भी यूजरनेम व पासवर्ड एरर दिखता रहेगा अगर यूजर डिवाइस से अकाउंट रिमूव करके फिर से जोड़ने की कोशिश करेंगे।