ऑनर (Honor) की एक स्मार्टफोन सीरीज ने सेल्स के मामले में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। यह Honor 50 सीरीज है। 25 जून को इस स्मार्टफोन सीरीज की चीन में पहली सेल थी। सेल में सिर्फ 1 मिनट में 500 मिलियन युआन (570 करोड़ रुपये से अधिक) से ज्यादा के स्मार्टफोन बिक गए। ऑनर की इस सीरीज में Honor 50 और Honor 50Pro स्मार्टफोन शामिल हैं।
Honor ने अनाउंस किया है कि पहली सेल में 1 मिनट में ही नई लाइन-अप की बिक्री 500 मिलियन युआन (करीब 574 करोड़ रुपये) को पार कर गई है। ऑनर की इस नई सीरीज के बेस मॉडल में 6.57 इंच की OLED कर्व्ड स्क्रीन दी गई है, जो कि 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। बेस मॉडल में स्क्रीन के टॉप पर सिंगल पंच-होल डिजाइन दिया गया है। वहीं, Honor 50Pro वेरियंट में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इसमें फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में ड्यूल पंच होल डिजाइन दिया गया है।
Honor 50Pro में 4,000mAh की बैटरी
Honor के यह दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पावर्ड हैं। Honor 50Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Honor 50 स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है और यह 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑनर के यह दोनों स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Magic UI 4.2 पर चलते हैं।
इतनी है इन स्मार्टफोन की कीमत
अगर प्राइसिंग की बात करें तो Honor 50 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2699 युआन (करीब 31,000 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2999 युआन (करीब 34,500 रुपये) है। फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,000 रुपये) है। वहीं, ऑनर 50 प्रो के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3699 युआन (करीब 42,500 रुपये) है। जबकि इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3999 युआन (करीब 46,000 रुपये) है।