Hindi News

indianarrative

Fake Apple products: आपका iPhone नकली हो सकता है ! Apple ने बताया ऐसे करें असली-नकली की पहचान

Fake Apple products in market

अगर नया iPhone खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाए क्योंकि मार्केट में इस वक्त आपको असली फोन की जगह नकली फोन थमाया जा सकता है। दरअसल, इस वक्त लोगों में आईफोन का काफी क्रेज है जिसे लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए कई सोशल मीडिया साइट्स पर दस गुना कम कीमत पर iPhone बेचे जा रहे हैं। लेकिन अब टेक कंमनी Apple ने ऐसे नकली आईफोन बेचने वालों को चेतावनी दी है।

कम दामों में बेचे जा रहे नकली iPhone

खबरों की माने तो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में नकली आईफोन और दूसरे एसेसरीज बेचे जा रहे हैं। दुनियाभर में नकली iPhone और अन्य प्रोडक्ट बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर आंद्रे स्ट्रोपा का कहना है कि हाल ही में उसके पास मौजूद iPhone का चार्जर अचानक फट गया इस घटना के बाद आंद्रे ने एक शोध में पता लगाया कि सोशल साइट्स पर इन दिनों चोरी छिपे कई कंपनियां Apple के नकली प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं। इनकी कीमत असली प्रोडक्सट्स से दस गुना कम होती है।

ऐसे पहचाने असली iPhone है या नकली

अब Apple ने एक टीम का गठन किया है। कंपनी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि टीम Instagram जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर नकली iPhone और एसेसरीज बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके अलावा कंपनी ने लोगों को ऐसी नकली कंपनियों से प्रोडक्ट खरीदने से बचने को कहा है। वहीं, असली फोन पहचानने के लिए ग्राहक को हमेशा अपने प्रोडक्ट का सीरियल नंबर एप्पल के ऑफिशियल वेबसाइट से क्रॉस चेक करना चाहिए। इसके अलावा IEMI नंबर की मदद से भी असली प्रोडक्ट की पहचान की जा सकती है।