Hindi News

indianarrative

Instagram में आया ये नया फीचर, TikTok को टक्कर देने की तैयारी

Instagram में आया ये नया फीचर

Instagram का सोशल मीडिया साइट्स में धूम है। इंस्टा पर सबसे ज्यादा फोटो शेयर किए जाते हैं। अब इंस्टाग्राम ने टिकटॉक को टक्कर देने की योजना बना ली है। इंस्टाग्राम ने पहले ही रील लॉन्च कर दिया है। अब इसे और बेहतर बनाने की तैयारी है। खबरों की माने तो अब Instagram Reels पर अब वीडियो लिमिट 30सेकंड्स नहीं बल्कि 60सेकंड्स का होगा।

अभी यूजर्स रील पर 15सेकेंड से 30सेंकड का वीडियो बना सकते हैं। जिसे बढ़ाने की तैयारी है। इसके अलाव Instagram पर टीन्स के नए प्रोटेक्शन को लाया जा रहा है. इससे Instagram पर टिनएजर्स का अकाउंट डिफॉल्ट से प्राइवेट अकाउंट होगा. इंस्टाग्राम अभी टीनएजर्स को पुश नोटिफिकेशन भेज कर अकाउंट को प्राइवेट बनाने के लिए कहेगा.  ॉइसको लेकर कंपनी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर घोषणा की.

आपको बता दें कि टिकटॉक ने अपना वीडियो लिमिट को बढ़ा कर 3 मिनट्स तक कर दिया है. इससे यूजर्स के पास ज्यादा लंबा कंटेंट बनाने का ऑप्शन रहता है. इसे देखते हुए इंस्टाग्राम ने भी रील के वीडियो लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया है।