Hindi News

indianarrative

कई बैकअप सिस्टम के साथ होगा इसरो का ह्युमन स्पेस फ्लाइट रॉकेट

कई बैकअप सिस्टम के साथ होगा इसरो का ह्युमन स्पेस फ्लाइट रॉकेट

भारत के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट रॉकेट में सुरक्षा के मामले में कई बैकअप सिस्टम होंगे। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से रॉकेट के निर्माण के लिए आवश्यक हार्डवेयर भी उपलब्ध होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। विक्रम साराभाई स्पेस केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक एस. सोमनाथ ने बताया कि जीएसएलवी (जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) जिसका इस्तेमाल गगनयान या मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए किया जाएगा, उसे सुरक्षा उपाय के रूप में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए चार बैकअप सिस्टम के साथ बनाया जाएगा।

वीएसएससी, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का हिस्सा है, जो कि केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित है। इसरो के एक पूर्व अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उदाहरण के लिए, इसमें किसी विशेष कार्य के लिए कई सेंसर होंगे, ताकि यदि कोई अन्य विफल हो जाए, तो यह काम आ सके। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि पैराशूट सिस्टम को बैकअप के साथ कॉन्फिगर किया गया है.