Hindi News

indianarrative

JEE MAIN 2021: आज शाम 6 बजे शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नोटीफिकेशन

JEE MAIN 2021: आज शाम 6 बजे शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नोटीफिकेशन

JEE MAIN 2021 नोटीफिकेशन बुधवार शाम 6 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जारी करेंगे। निशंक ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि नोटीफिकेशन में परीक्षा कार्यक्रम का पूरा विवरण रहेगा। हालांकि इससे पहले मंगलवार को JEE MAIN 2021 की सूचना पुस्तिका जारी की गई थी। जिसे बाद में हटा लिया गया। सूचना पुस्तिका अपलोड होने के तुरंत बाद शिक्षा मंत्रालय की तरफ से स्पष्टिकरण आया था कि अभी तक परीक्षा तिथि निर्धािरित नहीं की गई है। सूचना पुस्तिका नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किया गया था। जिसे बाद में हटा लिया गया।
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Thank you all for sharing your constructive suggestions regarding JEE (Main) exams. We have got your suggestions examined. I will be announcing the schedule, number of times the exam will be held at 6 PM today. Stay tuned.<a href="https://twitter.com/DDNewslive?ref_src=twsrc%5Etfw">@DDNewslive</a> <a href="https://twitter.com/PIB_India?ref_src=twsrc%5Etfw">@PIB_India</a> <a href="https://twitter.com/EduMinOfIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@EduMinOfIndia</a> <a href="https://twitter.com/MIB_India?ref_src=twsrc%5Etfw">@MIB_India</a> <a href="https://t.co/Ibp9QqhzOd">pic.twitter.com/Ibp9QqhzOd</a></p>
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) <a href="https://twitter.com/DrRPNishank/status/1339080797043638276?ref_src=twsrc%5Etfw">December 16, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

जो सूचना पुस्तिका अपलोड की गई थी उसके मुताबिक परीक्षा होने के चार से पांच दिन में परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा को चार चरणों में कराने की योजना है। पूर्व नोटीफिकेशन के अनुसार JEE MAIN 2021 का एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

हटाए गए नोटीफिकेशन के अनुसार, 15 जनवरी 2021 अंतिम तिथि है फॉर्म भरने की, 16 जनवरी 2021 अंतिम तिथि है परीक्षा शुल्क जमा करने की। 18 से 21 जनवरी तक करेक्शन करने की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि फरवरी के पहले हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी करने की बात कही गई है। हालांकि बुधवार शाम को जारी होने वाले नोटीफिकेशन के बाद परीक्षा को लेकर सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।.