Hindi News

indianarrative

JEE Main Result: दिल्ली की काव्या चोपड़ा ने रचा इतिहास, JEE मेन परीक्षा में हासिल किए 300 में से 300 नंबर

JEE Mains result 2021

JEE Main March Result Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट की घोषणा की। मार्च सत्र के लिए जारी किए गए इस रिजल्ट में 13छात्रों ने 100पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। मार्च सत्र के तहत 6,19,368परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इस परीक्षा में 300/300अंक हासिल करके दिल्ली की काव्या चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। काव्या पहली महिला हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE में 100पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।

 

अब वह JEE एडवांस्ड 2021की तैयारी कर रही हैं और उनका उद्देश्य आईआईटी दिल्ली या आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना है। काव्या ने फरवरी के प्रयास में 99.97पर्सेंटाइन स्कोर किया था, लेकिन उनका लक्ष्य 99.98प्रतिशत से अधिक स्कोर करना था, इसलिए उन्होंने जेईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा दी। उनका अधिका ध्या फिजिक्स और कमेस्ट्री पर था।

 

काव्या ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, उन्होंने NCERT और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की मदद से प्रैक्टिस की. 15 दिनों के गैप में मैंने केमिस्ट्री के लिए NCERT किताब को अच्छी तरह पढ़ा. इससे मुझे मार्च के प्रयास में स्कोर बेहतर करने में मदद मिली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गलतियों से बचने और उन्हें कम करने का एकमात्र तरीका 'प्रैक्टिस करना' है।