अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) एक खास मिशन पर है। दरअसल, अब आम लोग भी अंतरिक्ष में सैर कर सकते हैं। इसके लिए ब्लू ओरिजिन 20 जुलाई को अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा पर यात्रियों को लेकर जाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े- फिर मत कहना बताया नहीं, 15 मई से पहले फटाफट कर लें यह काम वरना बंद हो जाएगा WhatsApp
रॉकेटnमेकर ब्लू ओरिजिन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक New Shepard Rocket पहली उड़ान के लिए एक सीट के लिए नीलामी की जाएगी। इस नीलामी से प्राप्त राशि ब्लू ओरिजिन के फाउंडेशन को जाएगा जो गणित और विज्ञान की शिक्षा को प्रमोट किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि वह 20 जुलाई से अपनी पहली अंतरिक्ष पर यात्रियों को ले जाने की तैयारी कर रही है। प्राइवेट कामर्शियल स्पेस यात्रा के लिए यह एक नए युग की शुरुआत हो रही है। इसके आगे यह भी कहा कि इसके लिए चले वाले 5 हफ्तों के ऑनलाइन ऑप्शन में विनिंग बिडर को पहली फ्लाइट में एक सीट दी जाएगी।
ब्लू ओरिजिन का नया स्पीयर्ड रॉकेट-और-कैप्शूल कॉम्बो 6 यात्रियों को धरती से 100 मील ऊपर सब ऑर्बिटल स्पेस में ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इतनी ऊंचाई पर आसानी से कुछ मिनटों के लिए भारहीनता महसूस की जा सकती है। और अंतरिक्ष से धरती को देखने का मौका हासिल किया जा सकता है। पैसेंजर को ले जाने वाले इस कैप्शूल में 6 ऑब्जरवेशन विंडो होंगे। जो बोइंग 747 से करीब 3 गुना बड़े होंगे।
यह भी पढ़े- सावधान! आपका कम्यूटर खतरे में है, ऑनलाइन सेंधमार पलक झपकते ही साफ कर देंगे आपका डेटा
200,000 डॉलर का करना होगा भुगतान
ब्लू ओरिजिन के डायरेक्टर Ariane Cornell ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कैप्सूल के विंडो से धरती और अंतरिक्ष को देखने का बहुत ही शानदार अनुभव होगा। जुलाई के इस उड़ान के बाद भी इस साल ब्लू ओरिजिन के कई अंतरिक्ष उड़ान करने की है। हालांकि टिकट के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 200,000 डॉलर हो सकती है।