Hindi News

indianarrative

जियो ने लॉन्च किया ‘सबसे किफायती’ Jio Phone Next, बाजार में आने की तारीख तय, जानें इसके फीचर्स

Jio Phone Next

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में एक बड़ी घोषणा की गई है। मुकेश अंबानी ने अब जियो नेटवर्क के बाद अब जियो के स्मार्टफोन की घोषणा की है। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और एप्स से लैस होगा। एंड्रायड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर विकसित किया है।

अंबानी ने बताया कि उन्होंने पिछले साल गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की थी कि गूगल और जियो को मिलकर एक नेक्स्ट जेनरेशन, ढेर सारे फीचर्स से लैस लेकिन सस्ता फोन बनाना चाहिए, जो 2G यूजरों को पहली बार इंटरनेट तक पहुंच दिलवाने में कारगर हो।

यह बेहद किफायती होगा और 10सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से मार्किट में मिलने लगेगा। जियो के इस फोन का इंतजार ग्राहकों को लंबे समय से था। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी  दिया गया है। इसके अलावा यह फोन ब्लैक कलर में मिलेगा। बता दें कि गूगल और जियो की साझेदारी पिछले साल हुई थी। जियो अपने 5जी नेटवर्क के लिए गूगल के क्लाउड का इस्तेमाल करेगा। आइए जानते हैं जियो के इस नए 4जी स्मार्टफोन Jio Phone Next फोन के बारे में…

भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया जियोफोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया।

बीते साल ही रिलायंस जियो ने गूगल संग साझेदारी की घोषणा की थी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा कि “हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए, किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है। यह भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी।“

क्या है फोन की खासियत

– JIOPHONE NEXT को खासतौर पर भारतीय बाजारों के लिए बनाया गया है।

– यह एक फुली फीचर्ड स्मार्टफोन में है, जिसमें गूगल और जियो के सभी एप्लीकेशन मौजूद होंगे। वहीं, यूजर्स एंड्रॉयड के प्लेस्टोर को भी एक्सेस कर पाएंगे और सभी एंड्रॉयड ऐप्स को यूज कर पाएंगे।

– यह स्मार्टफोन ऑप्टिमाइज्ड एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से पॉवर्ड है।

– इसमें वॉइस असिस्टेंट, स्क्रीन टेक्स्ट को ऑटोमेटिक रीड-अलाउड करने की सुविधा, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, ऑगमेन्टेड रिएलिटी फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

-यह स्मार्टफोन इस साल 10 सितंबर, 2021 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा