Hindi News

indianarrative

Internet Users खबरदार! माइक्रोसॉफ्ट बंद कर देगा Internet Explorer तो क्या होगा

माइक्रोसॉफ्ट बंद कर रहा अपनी यह सर्विस

एक समय था जब विंडो का डिफॉल्ट वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) हुआ करता था। लेकिन अब इसका इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर का लोगों ने पिछले करीब 26 सालों तक इस्तेमाल किया। बीते कुछ वर्षों में माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को इंटरनेट एक्सप्लोरर से ऐज़ ब्रॉउज़र में शिफ्ट होने का समय दिया। अब माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक रूप से कहा है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर आगले साल 2022 में 15 जून को रिटायर हो जाएगा।

मौजूदा समय में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा गूगल के ब्राउजर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और इंटरनेट एक्सप्लोरर मौजूदा समय में गूगल क्रोम को टक्कर नहीं दे पा रहा था और लगातार मार्केट में उसका इस्तेमाल कम हो रहा था। यही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अब इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने का फैसला किया है।

माइक्रोसॉफ्ट ने साल 1995 में इंटरनेट एक्सप्लोरर को लॉन्च किया था, दुनियाभर में अधिकतर कंप्यूटर के अंदर क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट की विंडो का इस्तेमाल होता है, ऐसे में अधिकतर कंप्यूटर के अंदर इंटरनेट एक्सप्लोरर पहले से इनस्टॉल हुआ मिलता था और कंप्यूटर के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए यूजर इसी ब्राउजर का उपयोग करते थे। यही वजह है कि लॉन्च होने के बाद 10 साल से ज्यादा समय तक इंटरनेट एक्सप्लोरर दुनिया में नंबर वन इंटरनेट ब्राउजर बना रहा।

मौजूदा समय में कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल होता है और दुनियाभर में ज्यादातर मोबाइल यूजर गूगल क्रोम का ही इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर के यूजर्स गूगल की तरफ शिफ्ट होते गए और इसपर कम ही सफरिंग होने लगी जिस कारण कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। फिलहाल इंटरनेट ब्राउजिंग की मार्केट में गूगल क्रोम की दुनियाभर में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गूगल क्रोम के अलावा एपल के ब्राउजर सफारी का भी अच्छा इस्तेमाल होता है और वैश्विक बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 18 प्रतिशत है।। माइक्रोसॉप्ट ने भी गूगल क्रोम को टक्कर देने के लिए साल 2015 में Edge ब्राउजर को लॉन्च किया था लेकिन फिलहाल उसकी इंटरनेट ब्राउजिंग के बाजार में सिर्फ 3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।