Hindi News

indianarrative

आ गया Samsung Galaxy A52s 5G, धांसू है कैमरा, जानें फोन के सारे फीचर्स

Samsung Galaxy A52s 5G

सैमसंग ने अपना नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए52एस 5जी को उतार दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा मौजूद है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस हैंडसेट को पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ उतारा है। इतना ही नहीं फोन में डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गे हैं। मार्केट में इस फोन की भिड़ंत OnePlus Nord 2 के अलावा Realme GT Master Edition और Mi 11X जैसे फोन्स से होगी। आइए आपको Samsung A52s की भारत में कीमत और सभी फीचर्स की विस्तार से जानकारी देते हैं।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज:

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में 5G, वाई-फाई, 4G एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फोन IP67 सर्टिफाइड है।

कैमरा:

बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

बैटरी:

4500mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में मिलेगा सपोर्टेड चार्जर) सपोर्ट करती है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑसम ब्लैक, Awesome Violet और ऑसम व्हाइट। इस Samsung Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल का दाम 37,499 रुपये तय किया गया है।