Hindi News

indianarrative

लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार था NASA का रॉकेट, सिर्फ 29 सेकेंड बचे थे तभी अचानक करना पड़ा अबॉर्ट- देखें वजह

NASA Artemis Mission

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा एक बार फिर से इतिहास को दोहराना चाह रही है। दरअसल, अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बार फिर इंसानों को चांद की सतह पर भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच मिशन की तैयारियों से जुड़ा एक बेहद जरूरी टेस्ट पिछले दिनों होते-होते रह गया। जी हां, नासा ने बीते पिछले दिनों एक महत्वपूर्ण टेस्ट को रद्द कर दिया था, जो इंसानों को चंद्रमा पर ले जाने में जरूरी था। बता दें, नासा ने यह टेस्ट तब रद्द किया जब रॉकेट लॉन्च में महज 29सेकेंड समय शेष रह गया था। पर ऐसा क्यों हुआ,  चलिए आपको बताते हैं।

नासा के मुताबिक रॉकेट के अंदर एक हाइड्रोजन लीक इस लॉन्च को अचानक रोकने का प्रमुख कारण था। लगातार चौथी बार 'मेगा मून रॉकेट' का मिशन रद्द किया गया है जिसे आधिकारिक तौर पर 'स्पेस लॉन्च सिस्टम' भी कहा जाता है। हालांकि असफल प्रयास के बावजूद नासा ने इसे सफल करार दिया है क्योंकि इंजीनियरों ने पहली बार लॉन्च से जुड़े उद्देश्यों को पहले ही पूरा कर लिया था।

असफल प्रयासों से वैज्ञानिकों को मिली मदद

यह उन आखिर टेस्ट में से एक था जिसे चंद्रमा पर अपनी पहली उड़ान भरने से पहले रॉकेट को पास करना जरूरी है। इससे पहले के तीन अभ्यास रॉकेट में ईंधन भरने के बाद रोक दिए गए थे। हालांकि असफल प्रयासों से वैज्ञानिकों को खराब वॉल्व, खराब पंखों और लीकेज जैसी खामियों के बारे में पता चला है। इसकी वजह से क्रू को एसएलएस को मरम्मत के लिए लॉन्च पैड से हटाना पड़ा था। आर्टेमिस मिशन के लॉन्च डायरेक्टर चार्ली ब्लैकवेल थॉम्पसन ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि हमारे ज्यादा उद्देश्य पूरे हुए हैं।'

हालांकि नासा ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि अभी किन कमियों पर काम किया जाना बाकी है। थॉम्पसन ने कहा कि टीम यह तय करेगी कि लॉन्चपैड पर मरम्मत का काम किया जा सकता है या नहीं और क्या उन्हें 322 फुट के रॉकेट को अपनी लैब में वापस लाने की जरूरत है। लाइव साइंस के मुताबिक एसएलएस नासा का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है। इसका उद्देश्य चंद्रमा पर पहली महिला और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाना और एक स्थायी बेस तैयार करना है।