Hindi News

indianarrative

NASA Mars Mission: मंगल की माइनस 130 डिग्री टेंपरेचर वाली जगह पर उतरा NASA का हेलिकॉप्टर, क्या वापस उड़ पाएगा!

NASA Mars Mission

NASA Mars Mission: मार्स मिशन (NASA Mars Mission) के तहत नासा ने एक कदम और आगे बढ़ा लिया है। मंगल की सतह पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का हेलिकॉप्टर Ingenuity लैंड कर चुका है। इसके साथ ही यह दूसरे ग्रह की धरती पर उतरने वाला पहला रोटरक्राफ्ट (NASAs Mars Helicopter Ingenuity) बन गया है।

मंगल की धरती बेहद ऊबड़-खाबड़ वाली है इसलिए वहां न ऑर्बिटर देख सकते हैं और न रोवर जा सकते हैं। ऐसे में ऐसे रोटरक्राफ्ट की जरूरत होती है जो उड़ कर मुश्किल जगहों पर जा सके और हाई-डेफिनेशन तस्वीरें ले सके। लेकिन इस वक्त मंगल की सर्द रातें रोटरक्राफ्ट के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।

NASA के मुताबिक अगर एक्सपेरिमेंटल फ्लाइट के दौरान हेलिकॉफ्टर Ingenuity टेक ऑफ और कुछ दूर घूमने में सफल रहा तो मिशन का 90%सफल रहेगा। अगर यह सफलता से लैंड होने के बाद भी काम करता रहा तो चार और फ्लाइट्स टेस्ट की जाएंगी। यह पहली बार किया जा रहा टेस्ट है इसलिए वैज्ञानिक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।

 

हेलिकॉप्टर के लिए मंगल ग्रह की सर्द रातें हैं चुनौती

 

यह आगे चलकर सौर ऊर्चा से भी चार्ज होगा जो मंगल पर धरती की तुलना में कम है लेकिन इसमें हाई-टेक सोलर पैनल लगे हैं जो यह काम आसान कर देंगे। हालांकि, बाद में इसका तापमान कम रखा जाएगा ताकि बैटरी ज्यादा खर्च न हो। मंगल ग्रह की रात बेहद सर्द भरी होती है। यहां 130डिग्री F तक तापमान गिर सकता है और पहली रात इसे झेलने के बाद अगले दिन टीम देखेगी कि Ingenuity का प्रदर्शन कैसा रहा।