अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के मंगल मिशन को एक और बड़ी सफलता मिली है। मंगल ग्रह पर भेजे गए पर्सवियरेंस रोवर (Perseverance rover) ने पहली बार अपनी लैंडिंग वाली जगह से आगे की यात्रा शुरू कर दी है। NASA ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा है कि रोवर ने अपने अभियान का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।छह पहियों वाला रोवर गुरुवार को 33मिनट में 6.5मीटर यानी 21.3फीट आगे चला।रोवर चार मीटर आगे बढ़ा, फिर वहां से 150डिग्री पर बाएं मुड़ा और फिर 2.5मीटर पीछे आया। इस दौरान उसके पहियों के निशान मंगल ग्रह की सतह पर दर्ज हो गए। नासा ने इसका बेहद रोमांच से भरे वीडियो को भी जारी किया है।
News from Mars: @NASAPersevere's team has tested its robotic arm, checked science instruments, & taken the rover on its first drive. Mission scientists have named its touchdown site "Octavia E. Butler Landing," in honor of the late science fiction author: https://t.co/jcyr3ZZDGz pic.twitter.com/5xsQnxdjE3
— NASA (@NASA) March 5, 2021
कैलिफोर्निया के पासाडेना में नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में पर्सवियरेंस की गतिशीलता का परीक्षण करने वाली इंजीनियर अनीस ज़रीफ़ियन ने कहा, "पर्सविरयरेन्स के टायर को किक और उसे बाहर घुमाने का यह हमारा पहला मौका था।" ज़रीफ़ियन ने कहा कि परीक्षण अभियान 'अविश्वसनीय रूप' से बहुत अच्छी तरह से चला और "मिशन और उसे पूरा करने वाली टीम के लिए यह बहुत बड़ा 'मील का पत्थर' साबित हुआ है।
उन्होंने कहा, "जल्द ही हम लंबी ड्राइव पर निकलने वाले हैं, यह तो अभी शुरुआत है।" NASA की तरफ से कहा गया है कि शुक्रवार और शनिवार को रोवर लंबी ड्राइव पर निकलेगा। नासा के मुताबिक, रोवर प्रति दिन 200 मीटर की दूरी तय कर सकता है, जो पृथ्वी पर एक दिन की तुलना में थोड़ा लंबा है। ध्यान रहे कि 18-19 फरवरी की मध्यरात्रि में रोवर मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश करने के लिए सफलतापूर्वक उतरा था। NASA के मुताबिक मंगल ग्रह पर यह अबतक की सबसे सटीक लैंडिंग है।