Hindi News

indianarrative

OnePlus का 32MP फ्रंट कैमरा वाला सस्ता फोन, जल्द होगा लॉन्च, जानें इस धांसू फोन की कीमत और फिचर्स

OnePlus Nord 2

पिछले काफी दिनों से OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन को लेकर खबरें आ रही हैं। एक ताजा रिपोर्ट में फोन की रेंडर तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके मुताबिक वनप्लस नॉर्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। मशहूर टिप्स्टर OnLeaks ने 91मोबाइल के साथ मिलकर तस्वीरों के अलावा फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है।

बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज के तहत कंपनी अपने सबसे सस्ते मॉडल्स को लॉन्च करती है, जिनकी कीमत 20 से 30 हजार के बीच होती है। तस्वीर देखकर पता लगता है कि वनपल्स नॉर्ड 2 के डिस्प्ले में बाईं तरफ सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल दिया जाएगा। इसमें पतले किनारे और छोटी सी चिन दिखाई देती है। फोन के दाईं तरफ वॉल्यूम बटन और दाईं तरफ पावर बटन के साथ एक अलर्ट स्लाइडर दिया होगा। पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, LED फ्लैश के साथ देखा जा सकता है। फोन में टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल भी साफ दिखाई दे रही है।

रिपोर्ट की मानें तो OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच का फुल-HD + AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। फोन Android 11 पर आधारित OxygenOS काम करेगा। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर मिल सकता है। हाल ही में AI बेंचमार्क लिस्टिंग से पता लगता है कि स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आएगा।  फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियर कैमरा में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 4,500mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।