Hindi News

indianarrative

भारत में पोको लॉन्च कर रहा है 2 धांसू मोबाइल Poco F2 और Poco M3 Pro, देखें खूबियां

Poco F2, Poco M3 Pro

भारत में बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में जलवा बिखेरने वाली कंपनी Poco आने वाले दिनों में दो और धांसू मोबाइल लॉन्च करने वाली है, जिसकी झलक दिख गई है। जहां हायर बजट सेगमेंट में कंपनी Poco M3Pro लॉन्च करेगी, वहीं मिड रेंज में Poco F2 मोबाइल लॉन्च होगा।

पोको एम सीरीज के मोबाइल्स भारत में काफी पॉप्युलर हैं और बीते दिनों ही पोको एम3 मोबाइल लॉन्च हुआ है। अब पोको एम3 प्रो के जरिये कंपनी बजट सेगमेंट में एक और धमाका करने के लिए तैयार है। वहीं लंबे समय के बाद पोको एफ2 लॉन्च करने को लेकर कंपनी काफी उत्साहित है और इस मिड रेंड स्मार्टफोन में कई धांसू खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

पोको एफ1 के सक्सेसर के रूप में पोको एफ2 को लॉन्च किया जाएगा। इस मिड रेंड मोबाइल की खूबियों की बात करें इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज होगा। पोको एफ 2 को 8 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस धांसू फोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर लगा होगा।

लीक जानकारी के मुताबिक Poco F2 में 4,250mAh की बैटरी होगी, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। पोको के इस फोन को 20 हजार से 25 हजार रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Poco M3Pro को बारे में अब तक जितनी भी जानकारियां सामने आई हैं, उससे मुताबिक, इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले लगा होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वहीं कंपनी इसे 4GB RAM+64GB के साथ ही 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा।