Hindi News

indianarrative

PUBG वापस आ रहा है! भारत सरकार से एप्रूवल लेने के लिए एड़ी चोटी का लगा दिया जोर

PUBG Mobile Game

मोबाइल गेमिंग की दुनिया में नई क्रान्ति लाने वाला PUBG Mobile गेम भारत में दोबारा एंट्री करेगा या नहीं करेगा इसको लेकर कोई तय समय सीमा नहीं है। अब तक इस गेम की वापस को लेकर PUBG Corporation ने उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। हालांकि कंपनी को री-लॉन्च करने के लिए ऑथोरिटीज से जरूरी अप्रूवल लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

PUBG Mobile गेम को पिछले साल सितंबर में भारत में बैन कर दिया गया था। तब से कंपनी इसको भारत में लॉन्च करने के लिए कई प्रयास कर रही है। कपंनी ने चीनी साझेदार Tencent को भी गेम के डेवलपर्स से हटा दिया है।

गेम के डेटा को लोकली स्टोर करने के लिए PUBG Mobile और Microsoft Azure के साथ पार्टनशिप भी हुई है। अब कंपनी गेम के डेटा स्टोर पर ध्यान दे रही है। गेम के डेटा को कहीं और स्टोर करने और उसके वजह से सिक्योरिटी पर उठ रहे सवाल की वजह से इसे भारत सरकार ने भारत में बैन कर दिया था।

PUBG Mobile क्रिएटर Abhijeet Andhare (Ghartak) ने गेम को लेकर एक अपडेट दिया है। इसके अलावा कुछ और भी क्रिएटर्स ने कहा है कि भारत सरकार ने PUBG Mobile India को अप्रूवल दे दिया है। इसको लेकर उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो भी अपलोड किया है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो PUBG Mobile के कमबैक को भारत सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। गेम के कमबैक की डेट पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन गेम जल्द ही भारत में वापस आ रहा है। फिलहाल अभी गेम लवर्स को आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।