Hindi News

indianarrative

यहां मिला सबसे खतरनाक डायनासोर, देख वैज्ञानिकों के छूटने लगे पसीने

courtesy google

विलुप्त हो चुकी डायनासोर की प्रजातियों को लेकर वैज्ञानिकों की खोज जारी हैं। इस कड़ी में ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने डायनासोर की एक नई प्रजाति को खोज निकाला हैं। इस प्रजाति को देख वैज्ञानिक भी हैरान हैं। दरअसल, वैज्ञानिकों ने डायनासोर के सबसे पुरानी और बेहद अलग समूह Ankylosaur के अवशेषों की खोज की हैं। बताया जा रहा हैं कि ये अवशेष Spicomellus Afer प्रजाति से संबंधित है। वैज्ञानिकों के रिपोर्ट के मुताबिक, डायनासोर का अवशेष 16 करोड़ 80 लाख साल पुराना हैं।

यह भी पढ़ें- विक्की कौशल के अंडरवेयर को देख रश्मिका मंदाना ने 'मदहोश' वाले एक्सप्रेशन्स, यूजर्स ने सुना दी 'खरी-खोटी'

160 मिलियन साल पहले डायनासोर में खास तरह की नुकीली हड्डियां पाई जाती थीं। इस तरह की हड्डियां अब तक किसी भी हड्डी वाली प्रजाति में नहीं देखी गई हैं। लंदन के वैज्ञानिकों ने अवशेषों के छोटे हिस्सों को जोड़कर जीवाश्मों को लेकर स्टडी की। स्टडी में पता चला कि ये जीवाश्म करीब 168 मिलियन साल पुराने हैं। वैज्ञानी डॉक्टर मेडमेंट ने बताया कि ये बेहद अजीब था। आतौर पर जब हम डायनासोर में अस्थि कवच को देखते हैं तो वह उनके खाल से जुड़ा होता है न कि उनके ढांचे से। लेकिन इस मामले में यह कवच न सिर्फ ढांचे बल्कि यह पसलियों से भी जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें-  क्रिस गेल ने अचानक छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ, कोच अनिल कुंबले ने दी ऐसी प्रतिक्रया, सुन लोग रह गए हैरान 

वैज्ञानिकों ने दावा किया कि कवच के जीवाश्म उत्तरी महाद्वीपों पर व्यापक रूप से खोजे गए हैं। डायनासोर को लेकर खोज जारी हैं। एक शोध के मुताबिक, 6.6 करोड़ साल पहले उत्‍तरी अमेरिका में धरती से एक विशाल ऐस्‍टरॉइड टकराया था जिससे समुद्र के अंदर एक मील या करीब 1600 मीटर तक ऊंची सुनामी उठी थी। इस सुनामी की चपेट में आकर डायनासोर इस धरती से सदा के लिए खत्‍म हो गए।