Hindi News

indianarrative

Titanic डूबने के करीब 110 साल बाद सामने आईं ये दुर्लभ तस्वीरें

titanic new footage of wreck emerges

अभी तक आपने समुद्र से जुड़े कई सारे हादसों के बारे में सुना और पढ़ा होगा, मगर टाइटैनिक जहाज (Titanic) का हादसा दुनियाभर में आज भी लोगों को अच्छे से याद है और लोग आज भी टाइटैनिक (Titanic) के डूबने से जुड़ी हर बात के बारे में जानना चाहते हैं। इतना ही नहीं इस हादसे पर बनी एक फिल्म जिसे लगभग सभी ने देखा होगा। अब उसी टाइटैनिक जहाज हादसे से जुड़ी कुछ नई तस्वीरें सामने आईं हैं, जो आज से पहले किसी से नहीं देखी होंगी।

टाइटैनिक का हाई रेजोल्यूशन वाला एक नया फुटेज (new footage of the Titanic) सामने आया है, और यह डूबे हुए जहाज के हिस्सों की बेहद स्पष्ट तस्वीर में नजर आ रहा है। डेली स्टार के अनुसार, मंगलवार को जारी किया गया यह वीडियो 110 साल पहले 1912 में टाइटैनिक के डूबने के बाद से अपनी तरह का पहला वीडियो है। आउटलेट ने आगे कहा, कि वीडियो में जहाज की 200 पाउंड की एंकर चेन, विशाल पोर्टसाइड एंकर और एक सिंगल-एंडेड बॉयलर दिखाया गया है जो जहाज के दो हिस्सों में टूटने और डूबने पर समुद्र तल पर गिर गया था। यह इतिहास की सबसे घातक मयूरकालीन समुद्री आपदाओं में से एक है।

ओशनगेट टीम के सदस्य और अनुभवी टाइटैनिक गोताखोर रोरी गोल्डन ने कहा ‘‘ मैं कई सालों से टाइटैनिक के मलबे का अध्ययन कर रहा हूं, जिससे संबंधित समुद्र में कई गोता लगा चुका हूं। मुझे इस स्तर के विवरण दिखाने वाली किसी अन्य छवि को देखने की याद नहीं है। मेरे लिए यह रोमांचक है। ये हमारी सालों की मेहनत है। विशाल लंगर अभी भी जहाज़ के मलबे के साथ-साथ हथकड़ी के डेक पर स्थित है, जो मूल रूप से मुख्य मस्तूल से जुड़ा था जो अब ढह गया है।

इसे भी पढ़े: NASA का शक्तिशाली ‘मून रॉकेट’ उड़ान भरने को तैयार, जानें क्या है मिशन

विशेषज्ञ भी हैरान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस मई में अपने आठ दिवसीय मिशन के दौरान उत्तरी अटलांटिक में वीडियो को कैप्चर किया था। कंपनी ओशनगेट एक्सपेडिशन के अध्यक्ष स्टाकटन रश के अनुसार, इस 8K रेजुलेशन वाली फुटेज की मदद से समुद्री पुरातत्वविदों और जानकारों को टाइटैनिक के क्षय को और अच्छे से समझने में मदद मिलेगी।

वहीं टाइटैनिक विशेषज्ञ और डाइवर रॉय गोल्डन ने आउटलेट से बातचीत करते हुए बताया, ‘मैंने पोर्ट-साइड एंकर पर निर्माता नूह हिंगले एंड संस लिमिटेड का नाम नहीं देखा था। मैं दशकों से डाइव कर रहा हूं, टाइटैनिक के मलबे का अध्धयन कर रहा हूं। मुझे ऐसी कोई तस्वीर याद नहीं आ रही।