भारत के पर्यावरण मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के सहयोग से नई दिल्ली में 2 से 4 मई तक मध्य एशियाई फ्लाईवे में प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण प्रयासों को मज़बूत करने के लिए 11 देशों की एक बैठक आयोजित की।
मध्य एशियाई फ्लाईवे (CAF) क्षेत्र के देशों में आर्मेनिया, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कुवैत, मंगोलिया, ओमान, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं।
प्रतिनिधियों ने प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण के लिए मध्य एशियाई फ्लाईवे के लिए एक संस्थागत ढांचे पर विचार-विमर्श किया और सहमति व्यक्त की।
कार्यान्वयन के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया और सीएएफ कार्य योजना को अद्यतन करने के लिए मसौदा रोडमैप पर सहमति व्यक्त की गयी। यह बैठक सीएएफ रेंज राज्यों के लिए प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के सतत संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए विचारों और सर्वोत्तम तौर-तरीक़ों का सहयोग और आदान-प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।
बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने पक्षी अभयारण्य के प्रबंधन को समझने और भारत में अपनायी जा रहे सर्वोत्तम तौर-तरीक़ों को जानने के लिए दिल्ली के बाहरी इलाक़े में गुरुग्राम में सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा भी किया।