Hindi News

indianarrative

आ रही है 10 लाख वाली SUV, TATA की इस नई कार में क्या होगा खास, देखें

आ रहा है 10 लाख वाली SUV

भारत गाड़ियों के लिए बड़ा बाजार है। हर कंपनी भारत में बेहतर करना चाहती है, जिसके चलते एक दूसरे से टक्कर लेते रहती है। टाटा ने हर एक सेगमेंट के लिए अपनी गाड़ी पेश की है। जब कि एसयूवी सेगमेंट में तो कंपनी का सिक्का ऐसा चला कि इससे टाटा देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली टॉप तीन कंपनियों में भी शामिल हो गई। टाटा के पास हैचबैक, प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी सभी सेगमेंट की गाड़ियां हैं। लेकिन मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी का लाइन अप अभी खाली है।

इसी को भरने के लिए कंपनी अब एक ऐसी गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी में है। जो कि हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, रेनॉ डस्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। सी-सेगमेंट को फिल करने के लिए आ रही इस कार का कोडनेम टाटा ब्लैकबर्ड रखा गया है। ब्लैकबर्ड की जो भी तस्वीरें अभी सामने आईं हैं, उसे देखने के बाद आप इसके लुक के कायल हो जाएंगे। गाड़ी बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही है। हैरियर और सफारी के जैसे इसमें भी एलईडी डीआरएल ऊपर ही नजर आ रहे हैं। ब्लैकबर्ड को भी टाटा ALFA प्लेटफॉर्म पर ही बना सकती है, क्योंकि सेफ्टी के मामले में ये प्लेटफॉर्म कमाल का है। अल्ट्रोज और नेक्सॉन जैसी गाड़ियां भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनीं हैं।

वहीं इंजन की बात करें तो ब्लैकबर्ड में आपको नेक्सॉन वाला इंजन देखने को मिल सकता है। नेक्सॉन में 1200सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1500सीसी का डीजल इंजन मिलता है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां अपने फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। इस सेगमेंट की गाड़ियों में सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में टाटा को भी ब्लैकबर्ड में फीचर्स की लंबी लिस्ट देनी होगी। वहीं कीमत की बात करें तो ये 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। क्रेटा और सेल्टोस के जैसे ब्लैकबर्ड के भी बेस मॉडल की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास ही रहने की उम्मीद है। वहीं कार के लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि ये 2023 तक लॉन्च हो सकती है।