Hindi News

indianarrative

टिकटॉक अमेरिकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा- जुकरबर्ग ने ट्रंप को महीनों पहले दी थी जानकारी

टिकटॉक अमेरिकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा- जुकरबर्ग ने ट्रंप को महीनों पहले दी थी जानकारी

एक अमेरिकी अखबार ने कहा है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिकी सरकार को काफी पहले ही बता दिया था कि टिकटॉक देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी कुछ दिन पहले ही टिकटॉक अमेरिका में सभी ऑपरेशन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। मार्क जुकरबर्ग ट्रंप के इस आदेश से महीनों पहले ही अमेरिकी सांसदों के समक्ष टिकटॉक को लेकर चिंता जता चुके हैं। समाचार पत्र द वाल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) की एक रिपोर्ट में कहा गया कि जुकरबर्ग ने तर्क दिया था कि चीनी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाला टिकटॉक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध नहीं है और अमेरिका के तकनीकी वर्चस्व के लिए खतरा है।

डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर के अंत में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में निजी डिनर के दौरान फेसबुक के सीईओ के मार्क जुकरबर्ग ने चीनी इंटरनेट कंपनियों की बढ़ती पैठ के खिलाफ मजबूत तर्क दिए थे। फेसबुक के सीईओ ने स्पष्ट रूप से दलीली दी थी कि वाशिंगटन को फेसबुक को नियंत्रित करने के बारे में सोचने के बजाय चीनी इंटरनेट कंपनियों के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए।

इसी तरह के तर्क उन्होंने कई सीनेटरों के साथ अपनी बैठक के दौरान भी दिए गए थे, जिसके बाद अन्य अधिकारियों के साथ चिंताएं साझा की गई थीं और सरकार ने अंतत: कंपनी की एक राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा शुरू की।

ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में बाइटडांस के स्वामित्व वाली टिकटॉक को 90 दिनों के भीतर अमेरिका में अपने टिकटॉक ऑपरेशन बंद करने के आदेश दिए हैं। ध्यान रहे, फेसबुक ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर रील्स फीचर लॉन्च किया है, जिसका फंक्शन टिकटॉक जैसा है।.