Hindi News

indianarrative

Chinese Rocket: आज धरती पर गिरेगा चीन का बेकाबू रॉकेट, इन देशों में तबाही की आशंका!

China Out of Control Rocket will fall on the earth Today

अंतरिक्ष में बेलगाम हो चुका चीन का लॉंग मार्च-5 रॉकेट आज ही धरती पर गिरने वाला है। लेकिन बेकाबू हो चुका ये चीनी रॉकेट कहां गिरेगा, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि ये रॉकेट धरती पर जहां भी गिरेगा, वहां तबाही मचा सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने के दौरान ही ये जलने लगेगा, लेकिन इससे निकलने वाले मलबे का आबादी वाली जगह पर गिरने की आशंका बेहद कम है।

29 अप्रैल को चीन ने अपने स्पेस स्टेशन ‘Heavenly Palace’ के लिए पहले मॉड्यूल को लॉन्च किया। अंतरिक्ष में मानव की स्थायी मौजूदगी को लेकर उठाया गया ये कदम बीजिंग के लिए एक मील का पत्थर था। इस मॉड्यूल को शक्तिशाली लॉन्ग मार्च 5b रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया। अब इस रॉकेट का कोर स्टेज तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है। ये चार मील प्रति सेकेंड की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इतनी रफ्तार पर दो घंटे में पृथ्वी का चक्कर लगाया जा सकता है।

फिलहाल में रॉकेट की ऊंचाई को देखते हुए इसके धरती पर प्रवेश करने का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। ये अभी 150 से 250 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी में इंजीनियरिंग और इनोवेशन के प्रमुख निकोलस बोबरिंस्की ने कहा कि, वातावरण में निचले स्तर के डेनसिटी अधिक खतरनाक हो जाती है। ऐसे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते हैं कि कब क्या होगा। शुक्रवार देर रात यूरोपियन समय के मुताबिक, ये पृथ्वी के वातावरण में रात 9 बजे तक प्रवेश करेगा.

अभी रॉकेट 41 डिग्री के भूमध्य रेखा के झुकाव पर घूम रहा है। मतलब इसका मलबा 41 डिग्री उत्तर और 41 डिग्री दक्षिण में गिरेगा। इन स्थानों में उष्णकटिबंधीय और जेनोरस बैंड शामिल है। इस बेल्ट में ग्रीस, स्पेन और उत्तरी अफ्रीका शामिल हैं। साथ ही अमेरिका और चीन का अधिकतर हिस्सा भी शामिल है। रॉकेट का सबसे संभावित लैंडिंग जोन पानी है।