Hindi News

indianarrative

Twitter पर पाना है Blue Tick तो ऐसे करें आवेदन, तुरंत होगा अकाउंट वेरीफाई

ट्विटर ने फिर शुरू किया Blue Tick Process

तीस साल से लगी रोक के बाद ट्विटर (Twitter) ने एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन ऐप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। 2017 में ट्विटर के वेरिफिकेशन प्रोग्राम को भ्रमित बताते हुए इसकी काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद इस प्रोसेस पर आम लोगों के लिए रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से यूजर्स ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

Twitter वेरिफिकेशन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

1. सरकार

2. कंपनियां, ब्रांड और संगठन

3. समाचार संगठन और पत्रकार

4. मनोरंजन

5. स्पोर्ट्स और गेमिंग

6. एक्टिविस्ट, ऑर्गनाइजर या अन्य प्रभावशाली व्यक्ति

ट्विटर 2021 के आखिरी तक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और धार्मिक गुरु की कैटेगरी को भी जोड़ेगा। कैटेगरी से संबंधित होने के साथ ही आपका अकाउंट पूरा होना चाहिए। यानी अकाउंट में प्रोफ़ाइल नेम, प्रोफ़ाइल पिक्चर और कनफर्म्ड ईमेल अड्रेस या फ़ोन नंबर होने जरूरी है। इसके साथ ही पिछले छह महीनों से अकाउंट एक्टिव होना चाहिए। यह भी जरूरी है कि आपने ट्विटर नियमों का पाल किया हो और पिछले एक साल में 12 घंटे या एक हफ्ते के लिए अकाउंट लॉन ना हुआ हो।

ऐसे कर सकते हैं ब्लू टिक के लिए अप्लाई

अगले कुछ हफ़्तों में, ट्विटर पर सभी को Account Settings टैब में नया वेरिफिकेशन एप्लिकेशन नजर आने लगेगा। इसमें आपके पूछा जाएगा कि आप उन 6 कैटेगरी में से किस से संबंधित हैं। सही कैटेगरी चुनने के बाद आपको पहचान का वेरिफिकेशन करना होगा। यहां आपसे एक सरकारी आईडी की फोटो, ऑफिशियल ईमेल एड्रेस और उस ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक देना होगा, जो आपके ट्विटर अकाउंट की पुष्टि करती हो।

एक बार ऐप्लिकेशन सब्मिट करने के बाद कुछ दिनों के भीतर आपको ईमेल के जरिए जवाब दिया जाएगा। यदि आपका आवेदन अप्रूव हो जाता है, तो आपको अपनी प्रोफ़ाइल पर ऑटोमैटिकली ब्लू टिक दिखाई देने लगेगा।